21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में ‘मिशन 25’ कामयाब होगा : राजे

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में उनका ‘मिशन 25’ निश्चित रुप से कामयाब होगा.राजे ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश में पूरी 25 की 25 सीटें जीतेगी और राजस्थान में भाजपा के पक्ष में जो चुनावी नतीजे आयेंगे वह देश में मिसाल बनेंगे. राजे आज यहां आयोजित […]

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में उनका ‘मिशन 25’ निश्चित रुप से कामयाब होगा.राजे ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश में पूरी 25 की 25 सीटें जीतेगी और राजस्थान में भाजपा के पक्ष में जो चुनावी नतीजे आयेंगे वह देश में मिसाल बनेंगे.

राजे आज यहां आयोजित फीडबैक कार्यक्रम में सांसद प्रत्याशी, संसदीय क्षेत्र प्रभारी, सहप्रभारी, विशेष समन्वयक, चुनाव अभिकर्ता, चुनाव प्रबन्ध समिति एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रही थी.उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा पिछले एक साल से चुनाव अभियान में जुटी हुई है, जिस तरीके से राजस्थान में चुनाव लडा वह देश में भाजपा के लिए नजीर बनेगा. यह अभियान लोकसभा चुनाव के साथ ही खत्म नहीं होगा. इसे हम जन सेवा के लिए पूरे पाँच साल चलायेंगे.

राजे ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब आप विपक्ष में नहीं सरकार में हो. आपकी जायज बात सुनने के लिये सरकार बैठी है. इसलिए प्रदर्शन करने या सडक पर उतरने की अब आप लोगों को आवश्यकता नहीं है. कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता के लिए सरकार के दरवाजे 24 घण्टे खुले है और समस्या का समाधान बातचीत से ही होगा.

राजे ने कहा कि भले ही राजस्थान में लोकसभा के चुनाव सम्पन्न हो गये है, लेकिन यहाँ पूरी तरह से आचार संहिता खत्म नहीं हुई है. लोगों को उम्मीद है कि सरकार बनते ही काम होंगे. जनता की अपेक्षाओं पर सरकार खरी उतरेगी. राजस्थान के प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी ने प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा संगठित होकर चुनाव में किए गए कार्य को अनुकरणीय बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें