नयी दिल्ली : त्रिपुरा में कल भाजपा समर्थकों ने बुलडोज़र की मदद से रूसी क्रांति के नायक ब्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ध्वस्त कर दिया. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू सांसद और वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश ने कहा कि यह एक निंदनीय कृत्य है. भारत जैसे देश में हर विचारधारा के लोग हैं. यह सच है कि रूस में कम्युनिस्ट शासन का अंत होने के बाद लेनिन की मूर्तियां गिरा दी गयीं थीं.
This is wrong.People of this nation believe in different ideologies. It is true that Lenin's statues were demolished after end of ruling in Russia. But India is not Russia, all ideologies should be supported here. Lenin brought huge revolution in 1917 for poor: JD(U) MP Harivansh pic.twitter.com/o378JJ77yp
— ANI (@ANI) March 6, 2018
त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराये जाने पर सोशल मीडिया में ‘Ideological war’
साम्यवादी विचारधारा के नायक लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से वामपंथी दल और उनके कार्यकर्ताओं में रोष है और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीव्र प्रतिक्रिया आ रही है.