36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चीनी सैनिकों से संवाद के लिए सांची में चीनी भाषा सिखेंगे ITBP के जवान व अधिकारी

भोपाल : सांची के बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में चीनी भाषा सीखने के लिए अगले सत्र में आईटीबीपी 25 जवानों एवं अधिकारियों को भेजेगा. 2016 में केवल चार जवानों को भेजा गया था. डोकलाम विवाद के बाद सीमा पर तैनात जवानों के बीच संवाद के नजरिये से इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. […]

भोपाल : सांची के बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में चीनी भाषा सीखने के लिए अगले सत्र में आईटीबीपी 25 जवानों एवं अधिकारियों को भेजेगा. 2016 में केवल चार जवानों को भेजा गया था. डोकलाम विवाद के बाद सीमा पर तैनात जवानों के बीच संवाद के नजरिये से इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजेश गुप्ता ने बताया, ‘शैक्षणिक सत्र 2016-17 में आईटीबीपी के चार कर्मचारी चीनी भाषा सीखने आये थे. इनमें दो जवान एवं दो इंस्पेक्टर थे. इन्होंने चीनी भाषा में एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स किया था. इससे उन्हें भारत-चीन सीमा पर चीनी फौज एवं सीमा पर रहने वालों से संवाद करने में काफी सहूलियत होती है.’

उन्होंने कहा, ‘आईटीबीपी ने अगले सत्र से अपने 25 और कर्मचारियों को हमारे विश्वविद्यालय में चीनी भाषा सीखने के लिए नामांकित किया है. इनमें जवानों के साथ-साथ तीन अलग-अलग रैंक के अधिकारी शामिल हैं. हमें इनकी सूची भी मिल गयी है. यह सत्र जुलाई 2018 में शुरू होगा और इन्हें भी चीनी भाषा में एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जायेगा.’

उन्होंने कहा, ‘हमने आईटीबीपी की जरूरतों के हिसाब से इस सर्टिफिकेट कोर्स को डिजाइन किया है. कोर्स के दौरान हम उन्हें अध्ययन सामग्री भी देते हैं.’ गुप्ता ने बताया, ‘हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं जम्मू-कश्मीर में चीनी सीमा पर हमारे देश में कई ऐसे गांव हैं, जहां बौद्ध धर्मावलंबी रहते हैं और चीनी भाषा बोलते हैं. इसलिए चीनी भाषा का कोर्स कर रहे इन जवानों को हम बौद्ध धर्म के बारे में बताते हैं, जो इनके लिए मददगार होगा.’

उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 के शैक्षणिक सत्र से ही विश्वविद्यालय में चीनी भाषा सिखायी जा रही है. पहले साल हमने चीनी भाषा में एक साल का प्रमाणपत्र कोर्स शुरू किया. इसे कर चुके छात्रों के लिए दूसरे शैक्षणिक सत्र 2017-18 में हमने चीनी भाषा में एक साल का डिप्लोमा शुरू किया और आने वाले सालों में हम चीनी भाषा में एडवांस कोर्स भी करवायेंगे.

गुप्ता ने बताया कि मध्य भारत में सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय ही एकमात्र विश्वविद्यालय है, जिसमें चीनी भाषा आईटीबीपी के जवानों को सिखाई जा रही है. वर्ष 2012 में खुला यह विश्वविद्यालय यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल ‘सांची बौद्ध स्तूप’ के निकट है और प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 35 किलोमीटर दूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें