नयी दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में अकाल और सूखे के कारण बच्चों को ‘गिरवी रखे’ जाने से जुडी खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन से जवाब मांगा है.
योग ने प्रशासन को मौके पर अपना दल भेजकर जांच कराने का भी आदेश दिया है. आयोग की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रशासन को रिपोर्ट सौंपने के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है.मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने यह कदम उठाया.