नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट पर ऐसी कई चीजें शेयर होती हैं, जो सच नहीं होती है. ऐसी खबरों को लोग बगैर जांच पड़ताल के आगे बढ़ा देते हैं. ऐसी ही एक पोस्ट सोशल साइट पर वायरल हो रही है दावा है कि 20 अप्रैल को चांद हरे रंग का हो जायेगा.
दावा सिर्फ इतना ही नहीं है इस पोस्ट के सथ हरे रंग के चांद की तस्वीर भी है जो इस दावे को पुख्ता बनाने की कोशिश कर रही है. इस पोस्ट में आगे लिखा है ऐसा नजारा 420 साल में एक बार आता है. इस जानकारी को लेकर खूब शेयर कर रहे हैं. ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है कभी दूसरे देश के सैनिकों की तस्वीरों को अपने यहां का बताया जाता है तो कभी सोशल साइट पर ऐसे दावे किये जाते जो आपको हैरान कर देते हैं.
हम आपको बता दें कि हरे जांच का दावा बिल्कुल गलत है. ऐसी ही तस्वीर साल 2016 में भी वायरल हुई थी. आपको ऐक ही तस्वीर याद होगी जो हर साल दिवाली पर वायरल होती है जिसमें अंतरक्षि से भारत के नजारे का जिक्र किया जाता है. ऐसे दावों से आपको बचने की जरूरत है.
सोशल साइट जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर से मिलने वाली जानकारी सही नहीं होती है. ऐसी कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी जांच कर लें. जानकारी सही है या नहीं उसके बाद ही इसे शेयर करें.हालांकि कई लोग हैं जो इस जानकारी को गलत बताते हुए सही जानकारी भी साझा कर रहे हैं.