भारत-ईरान के बीच हुए नौ समझौते
Advertisement
चाबहार गेटवे के लिए भारत करेगा सहयोग : प्रधानमंत्री
भारत-ईरान के बीच हुए नौ समझौते नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के बीच शनिवार को यहां आतंकवाद, सुरक्षा, व्यापार व उर्जा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई. इसके बाद दोनों पक्षों ने नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये. इनमें चाबहार पोर्ट के एक हिस्से के परिचालन के लिए […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के बीच शनिवार को यहां आतंकवाद, सुरक्षा, व्यापार व उर्जा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई. इसके बाद दोनों पक्षों ने नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये. इनमें चाबहार पोर्ट के एक हिस्से के परिचालन के लिए पट्टे पर अनुबंध भी शामिल है. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा कि चाबहार पोर्ट के लिए आपने (रूहानी) जो नेतृत्व दिया है, उसके लिए भारत आभार जताता है.
चाबहार गेटवे के लिए भारत सहयोग करेगा. ईरान के पोर्ट एंड मेरीटाइम आर्गेनाइजेशन तथा इंडिया पोर्टस ग्लोबल लिमिटेड के बीच चाबहार स्थित शाहिद बेहशती पोर्ट के 18 महीने के लिए परिचालन का अनुबंध किया गया है.
मोदी ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद मुक्त दुनिया का सपना देखते हैं और वे आतंकवाद, चरमपंथ, मादक पदार्थों की तस्करी, साइबर अपराध तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय अपराधों को बढ़ाने वाली ताकतों के विस्तार को रोकने को प्रतिबद्ध हैं. वहीं, रूहानी ने कहा कि हम आतंकवाद एवं चरमपंथ से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय संघर्षों को राजनयिक व राजनीतिक पहलों के जरिये ही सुलझाया जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने किसी विशेष क्षेत्रीय विवाद का जिक्र नहीं किया.
ये हुए करार
दोहरे कराधान बचाव और वित्तीय चोरी को रोकना, प्रत्यर्पण संधि,
वीजा को आसान बनाना, चाबहार पोर्ट का विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, व्यापार बेहतरी के लिए विशेषज्ञ समूह बनेगा, कृषि सेक्टर में सहयोग, स्वास्थ्य और दवा, पोस्टल सहयोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement