24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरानी राष्ट्रपति हैदराबाद पहुंचे, पीएम मोदी के साथ आपसी हितों व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर करेंगे वार्ता

हैदराबाद : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवारको हैदराबाद पहुंचे. इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी. केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह और तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हण ने बेगमपेट हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की. एक अधिकारी […]

हैदराबाद : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवारको हैदराबाद पहुंचे. इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी. केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह और तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हण ने बेगमपेट हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की.

एक अधिकारी ने कहा, ‘उनका शाम साढ़े छह बजे मुस्लिम बुद्धिजीवियों, विद्वानों और मौलवियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है.’ शहर के दो दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति रूहानी हैदराबाद में रहनेवाले ईरानी मूल के लोगों से भी मिलेंगे. उनके साथ 21 सदस्यीय शिष्टमंडल आया है. अधिकारी ने बताया, जुमे की नमाज अदा करने के बाद शुक्रवार को वह हैदराबाद में ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान धार्मिक विद्वान भी मौजूद रहेंगे. रूहानी के यहां गोलकुंडा में कुतुब शाही मकबरा सहित ऐतिहासिक स्थलों पर जाने का भी कार्यक्रम है. रूहानी हैदराबाद की दूसरी बार यात्रा कर रहे हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी यह पहली यात्रा है. वह रात ताजकृष्ण होटल में ठहरेंगे और शुक्रवार की शाम नयी दिल्ली रवाना होंगे.

रूहानी की यात्रा के दौरान भारत और ईरान आपसी हित के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूहानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय संबंधों में हासिल की गयी प्रगति की समीक्षा करेंगे. मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, नयी दिल्ली में महत्वपूर्ण द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर मोदी एवं अन्य भारतीय नेताओं से गहन वार्ता के अलावा ईरानी नेता शनिवार को ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) में एक विशेष व्याख्यान देंगे.

रूहानी की यात्रा से पहले ईरानी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुलाकातों के दौरान रूहानी और भारतीय नेता नवीनतम क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम और चाबहार पोर्ट को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिये जाने पर चर्चा करेंगे. साल 2016 में मोदी की ईरान यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर दस्तखत किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें