पणजी : गोवा पुलिस की अपराध शाखा को तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ बलात्कार मामले में हालीवुड अभिनेता राबर्ट डी नीरो के सवालों का जवाब मिल गया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक ओ पी मिश्र ने कहा, ‘‘राबर्ट डी नीरो ने अपराध शाखा द्वारा भेजे गए सवालों का जवाब अपने अटर्नी के माध्यम से दे दिया है.’’
मिश्र ने जवाब का ब्यौरा देने से इंकार करते हुए कहा कि अभिनेता के न्यूयार्क स्थित अटर्नी हार्वे एंड हैकेट ने अपने जवाब में थिंक फेस्ट समारोह में एक महिला (जिसने तहलका के संपादक पर बलात्कार का आरोप लगाया) और तेजपाल की मौजूदगी की पुष्टि की. अपराध शाखा ने इस मामले में तेजपाल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है और इस वर्ष जनवरी में हालीवुड अभिनेता को औपचारिक रुप से प्रश्नों की सूची सौंपी.