Advertisement
आधार में बदलाव पर अब देना होगा 18 % जीएसटी
नयी दिल्ली : अब आधार कार्ड में किसी प्रकार का बदलाव कराना थोड़ा महंगा पड़ सकता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुताबिक आधार में किसी प्रकार की सूचना अपडेट करने पर यूजर्स को 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ेगा. हालांकि, आधार के इनरोलमेंट समेत अन्य सेवाएं अब भी मुफ्त हैं. मीडिया रिपाेर्ट के मुताबिक प्राधिकरण […]
नयी दिल्ली : अब आधार कार्ड में किसी प्रकार का बदलाव कराना थोड़ा महंगा पड़ सकता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुताबिक आधार में किसी प्रकार की सूचना अपडेट करने पर यूजर्स को 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ेगा.
हालांकि, आधार के इनरोलमेंट समेत अन्य सेवाएं अब भी मुफ्त हैं. मीडिया रिपाेर्ट के मुताबिक प्राधिकरण ने यह भी कहा है कि जब भी आधार कार्ड धारक चार्ज वाली सेवाओं का फायदा लेते हैं, तो भुगतान की गयी राशि की रसीद आधार सेंटर से जरूर ले लें.
यूआइडीएआइ के मुताबिक उसके समक्ष ऐसे कई मामले आये थे, जहां आधार कार्ड होल्डर्स से सर्विस चार्ज के नाम पर आधार सेंटर्स पर चार्ज वसूला गया या फिर अतिरिक्त शुल्क लिया गया. इन्हें देखते हुए आधार सर्विसेज के चार्ज तय किये गये हैं.
शिकायत करें
यूआइडीएआइ ने लोगों को आगाह भी किया है कि तय चार्ज से ज्यादा का भुगतान न किया जाये. वहीं कोई सेंटर चार्ज वाली सेवाओं पर तय रेट से ज्यादा मांगे, तो 1947 पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है या फिर help@uidai.gov.in पर मेल भी किया जा सकता है.
कुछ सेवाएं फ्री 30 रुपये कुल चार्ज
आधार में दी गयी बॉयोमेट्रिक डिटेल्स जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और लिंग बदले पर 25 रुपये का सुविधा शुल्क और इन सभी सेवा पर 18% जीएसटी लगाने के बाद 29.50 रुपये (30 रुपये) देने होंगे.
कौन-सी सेवा फ्री
आधार के लिए एनरोलमेंट को फ्री ऑफ कॉस्ट सेवाओं के दायरे में रखा है. साथ ही इसके बच्चों की बाॅयोमेट्रिक डिटेल्स का अपडेशन भी फ्री है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement