अंकित हत्याकांड : मनोज तिवारी पहुंचे पीड़ित के घर, मांगा मुआवजा
Advertisement
लड़की के मां-बाप समेत चार अरेस्ट
अंकित हत्याकांड : मनोज तिवारी पहुंचे पीड़ित के घर, मांगा मुआवजा नयी दिल्ली : फोटोग्राफर अंकित सक्सेना हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें अंकित की प्रेमिका के बाप अकबर, मां, चाचा और 16 साल का भाई है. भाई को बाल सुधार गृह और अन्य को 14 दिनों की न्यायिक […]
नयी दिल्ली : फोटोग्राफर अंकित सक्सेना हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें अंकित की प्रेमिका के बाप अकबर, मां, चाचा और 16 साल का भाई है. भाई को बाल सुधार गृह और अन्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इधर, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक बेसिस पर चार्जशीट फाइल करने और अंकित के परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की है. वे अंकित के पिता से भी मिले. डीसीपी के मुताबिक, अंकित का दूसरे समुदाय की लड़की से कथित रिश्ता था. लड़की के घरवालों को इस पर आपत्ति थी.
आरोपियों ने अंकित पर लड़की के अपहरण का आरोप लगाया, फिर हमला कर दिया. लड़की के पिता ने अंकित की मां के सामने चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि घटना के वक्त वह टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर अंकित का इंतजार कर रही थी. वह अंकित से शादी करना चाहती थी. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. इधर, आप नेता कुमार विश्वास और विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.
कोई बचाने नहीं आया आगे
अंकित के पिता यशपाल ने कहा कि जब उसे चाकू मारा जा रहा था, तब उसने मदद की गुहार लगायी. उसकी मां उसके गले पर चुन्नी बांधकर खून का बहाव रोकने की कोशिश करते हुए मदद मांगती रही, लेकिन लोग तस्वीरें लेने के लिए रुके, मगर मदद नहीं की. किसी ने पुलिस को फोन तक नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement