नयी दिल्ली : मंजोत के शतकीय प्रहार से भारत ने अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से रौंद दिया. मंजोत की इस पारी के बारे में उनके कोच संजय भारद्वाज ने कहा कि मंजोत ने वादा किया था कि वह फाइनल में शतक लगायेगा. उसने अपना वादा पूरा किया. संजय ने बताया कि वह काफी शांत स्वभाव का है. कूल रहना और कंसिस्टेंट प्रदर्शन करना उसके खून में है. मैच के एक दिन पहले ही उसने शतक लगाने का वादा किया था.
Advertisement
मजोत ने अपना वादा पूरा किया
नयी दिल्ली : मंजोत के शतकीय प्रहार से भारत ने अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से रौंद दिया. मंजोत की इस पारी के बारे में उनके कोच संजय भारद्वाज ने कहा कि मंजोत ने वादा किया था कि वह फाइनल में शतक लगायेगा. उसने अपना वादा पूरा किया. संजय ने बताया कि […]
पंकज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उसने कई टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. अंडर-19 टीम इंडिया में पंकज ने अपनी प्रतिभा के दम पर ही जगह बनायी. टीम में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. ऐसे में मैदान में किसको उतारना है, यह निर्णय मुख्य कोच और कप्तान का होता है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि जब भी पंकज को मौका मिलेगा, वह खुद को साबित करेगा.
वाईएन झा, पंकज यादव के कोच
यह मेरे लिए गर्व की बात तो है ही, पूरे बिहार वह समस्तीपुर के लिए यह गर्व की बात है. मेरी अकादमी के एक लड़के ने भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर दिखलाया. भारत को चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन का ताज हासिल करने में अहम भूमिका निभायी. आज उसने मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
ब्रजेश कुमार झा, अनुकूल रॉय के प्रारंभिक कोच
मैं सबसे किस्मतवाला गुरु हूं, जिसके पास पृथ्वी शॉ जैसा शिष्य है और फिलहाल अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब मेरे लिए सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा है. हालांकि, यह तो सिर्फ शुरुआत है. उसे अभी लंबा सफर तय करना है. वह मेरी उम्मीद से बेहतर कर रहा है. यह अब तक की उसकी बेस्ट परफॉरमेंस है. हालांकि फाइनल में उसके बल्ले से शतक नहीं निकलना थोड़ी निराशा की बात है.
ज्वाला सिंह, पृथ्वी के कोच
पैर की चोट के कारण ईशान का अंडर-19 विश्व कप में खेलना खटाई में पड़ गया था, लेकिन उसने दर्द से जूझते हुए भी टीम की जीत में योगदान दिया. उसके बायें पैर में चोट लगी थी और इस चोट से उबरने में उसे तीन सप्ताह लगते, लेकिन उसने 12 दिन में वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 17 रन देकर चार विकेट लिये. ईशान ने मेरा नाम रौशन कर दिया.
विभाष दास, ईशान पोरेल के कोच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement