21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 लोगों की हत्या के बाद प्रधानमंत्री ने दिया शांति बहाली का संदेश

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम में ‘‘कायराना’’ आतंकी हमले की आज निन्दा की और कहा कि केंद्र कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और शांति बहाली के लिए हर जरुरी कदम उठाएगा. हमले में कई लोग मारे गए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि सिंह असम की स्थिति पर बराबर निगाह बनाए […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम में ‘‘कायराना’’ आतंकी हमले की आज निन्दा की और कहा कि केंद्र कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और शांति बहाली के लिए हर जरुरी कदम उठाएगा. हमले में कई लोग मारे गए हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि सिंह असम की स्थिति पर बराबर निगाह बनाए हुए हैं. उन्होंने गृहमंत्री सुनील कुमार शिंदे और असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से बात है तथा उन्हें निर्देश दिए हैं कि वे गडबडी वाले इलाकों में हालात ठीक करने के लिए फौरन कदम उठा जाएं. पीएमओ ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम में हिंसा की निन्दा की है जिसमें कई मूल्यवान जानें चली गई हैं और बडी संख्या में लोग घायल हुए हैं.’’

हत्याओं पर गहरा आक्रोश और दुख जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल जातीय और उग्रवादी समूहों की भूमिका की निंदा की थी.गौरतलब है कि असम के कोकराझार तथा बक्सा जिलों में एनडीएफबी ( एस ) के उग्रवादियों ने भारी हथियारों से गोलीबारी कर बच्चों और महिलाओं समेत 32 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. बोडोलैंड क्षेत्रीय प्रशासनिक जिलों के तहत आने वाले दोनों जिलों में देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं और अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें