21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे पिता की किसी से तुलना नहीं हो सकती : प्रियंका गांधी

अमेठी/नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी को दिये दो टूक जवाब में प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कहा, ‘‘मैं राजीव गांधी की बेटी हूं.’’ इससे पहले मोदी ने कहा था कि वह उन्हें अपनी पुत्री के समान समझते हैं.अमेठी में पिछले कुछ दिनों से चुनाव प्रचार कर रही प्रियंका से जब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार […]

अमेठी/नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी को दिये दो टूक जवाब में प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कहा, ‘‘मैं राजीव गांधी की बेटी हूं.’’ इससे पहले मोदी ने कहा था कि वह उन्हें अपनी पुत्री के समान समझते हैं.अमेठी में पिछले कुछ दिनों से चुनाव प्रचार कर रही प्रियंका से जब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बयान के बारे में संवाददाताओं ने पूछा तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मोदी ने कहा था कि प्रियंका उनके लिए पुत्री के समान है. प्रियंका के भाई राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार हैं.

प्रियंका ने कहा, ‘‘मैं राजीव गांधी की बेटी हूं.’’ प्रियंका वाहन से जाते समय रास्ते में अपने समर्थकों से मिलने के लिए रुकी थी. शुरु में उन्होंने सवालों के जवाब नहीं दिये. लेकिन बाद में वह वाहन से बाहर आ गयी और सवाल का जवाब देते समय उनकी मुखमुद्रा पर कठोरता के भाव उतरे. बाद में वह अन्य किसी भी सवाल का जवाब दिये बिना चली गयी.

इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता एवं वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि सोनिया गांधी की पुत्री गुजरात के मुख्यमंत्री को ‘‘पितातुल्य’’ मानेंगी.

चिदंबरम ने कहा ‘‘मैं आश्वस्त नहीं हूं कि क्या प्रियंका गांधी नरेन्द्र मोदी को पिता तुल्य मानकर प्रसन्न हो सकेंगी.’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं इस बात से प्रसन्न हूं कि नरेन्द्र मोदी प्रियंका गांधी को अपनी पुत्री के समान मानते हैं लेकिन मैं आश्वस्त नहीं हूं कि क्या वह मोदी को पिता तुल्य मानकर प्रसन्न होंगी.’’ वित्त मंत्री ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में मोदी के कथित बयान को लेकर प्रश्न पूछे जाने पर यह बात कही. दूरदर्शन को दिये साक्षात्कार में गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह प्रियंका को अपनी पुत्री की तरह मानते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें