28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरा ढंक कर पंचकूला कोर्ट पहुंचीं राम रहीम की बेटी हनीप्रीत, आज तय होंगे आरोप

पंचकूला : पंचकूला में दंगे भड़काने और देशद्रोह की आरोपी बाबा गुरमीत राम रहीम की कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा गुरुवार को पंचकूला कोर्ट में पेशी के लिए पहुंच चुकीं हैं. वह चेहरा ढंक कर कोर्ट पहुंचीं. हनीप्रीत पर कोर्ट में आरोप तय होने हैं. कुछ ही देर में कोर्ट की सुनवाई शुरू होगी. हनीप्रीत […]

पंचकूला : पंचकूला में दंगे भड़काने और देशद्रोह की आरोपी बाबा गुरमीत राम रहीम की कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा गुरुवार को पंचकूला कोर्ट में पेशी के लिए पहुंच चुकीं हैं. वह चेहरा ढंक कर कोर्ट पहुंचीं. हनीप्रीत पर कोर्ट में आरोप तय होने हैं. कुछ ही देर में कोर्ट की सुनवाई शुरू होगी. हनीप्रीत को भारी सुरक्षा के बीच सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया. मामले में हनीप्रीत सहित 15 लोग आरोपी हैं जिन पर आरोप तय होने हैं.

गौरतलब है कि 25 अगस्त 2017 को रेप मामलों में दोषी राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद पंचकूला में हिंसा भड़की थी जिसमें 36 लोगों की जान चली गयी थी. दंगा फैलाने में के आरोप में हनीप्रीत को बाद में गिरफ्तार भी किया गया था. पंचकूला दंगों की जांच में जुटी हरियाणा पुलिस ने कुछ समय पहले हनीप्रीत समेत 15 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

1200 पन्ने की चार्जशीट
पिछली सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को इसकी कॉपी सौंप दी गयी थी. चार्जशीट कुल 1200 पन्नों की है जिसमें हनीप्रीत समेत 15 अन्य को पंचकूला में दंगों व हिंसा की घटना के लिए आरोपी बनाया गया है. इसमें हनीप्रीत पर गंभीर आरोप भी लगाये गये हैं. हनीप्रीत के खिलाफ एफआईआर नंबर 345 में चालान पेश किया गया था. इस चार्जशीट में कुल 67 लोगों को गवाह के रूप में पेश किया गया है.
राम रहीम के सुरक्षाकर्मी
आरोप पत्र के तीन पन्नों में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और डेरे के 6 सुरक्षाकर्मियों का भी उल्लेख किया गया है. जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है उनमें हनीप्रीत इंसा, उसकी साथी सुखदीप कौर, राकेश कुमार अरोड़ा, सुरेंद्र धीमान इंसा, चमकौर सिंह, दान सिंह, गोविंद राम, प्रदीप गोयल इंसा व खैराती लाल पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 121A, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120B के तहत मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें