नयी दिल्ली: गुजरात प्रशासन ने चुनाव कानूनों के उल्लंघन को लेकर भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के संबंध में आज शाम चुनाव आयोग को अनुपालन रिपोर्ट भेज दी.
उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हां, उन्होंने अनुपालन रिपोर्ट समय से भेज दी है..हम इसकी जांच कर रहे हैं. समयसीमा शाम छह बजे तक थी. ’’ एक बडे विवाद को जन्म देते हुए मोदी ने आज भाजपा का चुनाव चिह्न प्रदर्शित किया और मतदान केंद्र पर भाषण दिया जो चुनाव कानूनों का उल्लंघन है. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की.
चुनाव आयोग ने मोदी द्वारा चुनाव कानूनों का उल्लंघन किए जाने को गंभीरता से लिया. चुनाव कानून के तहत चुनाव के दिन कोई व्यक्ति मतदान केंद्र पर बैठक को संबोधित नहीं कर सकतता या चुनाव सामग्री का प्रदर्शन नहीं कर सकता. आयोग ने मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.अहमदाबाद में अपराध शाखा पुलिस ने गांधीनगर में मतदान करने के बाद भाजपा का चुनाव चिह्न ‘‘कमल’’ प्रदर्शित करने और भाषण देने के लिए मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
गुजरात के डीजीपी पी सी ठाकुर ने अहमदाबाद में पीटीआई से कहा कि नगर अपराध शाखा ने इस संबंध में दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं.एक प्राथमिकी टीवी चैनलों के खिलाफ दर्ज की गयी है जिन्होंने संवाददाता सम्मेलन का प्रसारण किया.अपराध शाखा सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार जनप्रतिनिधि कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं जिसमें दो साल तक की सजा या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है.