28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी बोले : आतंकी हमला होने की आशंका के बारे में सुरक्षा बलों को जानकारी थी

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने रविवारको यहां कहा है कि सुरक्षा बलों को पिछले तीन दिनों से आतंकवादी हमले होने की आशंका की जानकारी थी. वैद का यह बयान पुलवामा जिले में सीआरपीएफ शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के कुछ घंटों के भीतर आया है. सीआरपीएफ के एक प्रशिक्षण शिविर में […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने रविवारको यहां कहा है कि सुरक्षा बलों को पिछले तीन दिनों से आतंकवादी हमले होने की आशंका की जानकारी थी. वैद का यह बयान पुलवामा जिले में सीआरपीएफ शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के कुछ घंटों के भीतर आया है.

सीआरपीएफ के एक प्रशिक्षण शिविर में दो आतंकवादी रविवार तड़के घुस आये थे. इस हमले में चार जवानों की मौत हो गयी तथा तीन घायल हो गये, जबकि तीन आतंकियों काेमौत के घाट उतारा गया. वैद ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादी भेजता रहेगा तब तक कश्मीर के लोग और सुरक्षा बल इस स्थिति से गुजरते रहेंगे. पुलिस महानिरीक्षक ने यहां संवाददाताओं से कहा, पिछले दो-तीन दिनों से हमले के सबंध में सूचना थी. आतंकवादी हमले की कोशिश कर रहे थे. उन्हें इससे पहले हमला करने का समय और स्थान शायद नहीं मिला था इसलिए शनिवार रात वह यहां घुस आये.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की ओर से की गयी शुरुआती गोलीबारी में तीन जवानों को गोली लगी. डीजीपी ने कहा, जब तक हमारा पड़ोसी इस तरह के लोगों को भेजता रहेगा तब तक कश्मीर में चुनौतियां बनी रहेगी. हमारी पुलिस, सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों को इस हालात से गुजरना है. आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें