वाराणसी : नरेन्द्र मोदी के करीबी अमित शाह ने आज कहा कि एक बार मोदी प्रधानमंत्री बन गए तब उनके बारे में मुसलमानों की आशंकाएं समाप्त हो जायेंगी क्योंकि इसके लिये नीतिगत पहल की जायेगी. मोदी के काफी करीबी माने जाने वाले अमित शाह ने इन आलोचनाओं को सिरे से खारिज कर दिया कि मोदी का कद पार्टी से बडा हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी और पार्टी एक दूसरे से अलग नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तब किसी को डरने की जरुरत नहीं है जैसा भ्रम कांग्रेस और कुछ अन्य दल फैला रहे हैं. शाह ने कहा, ‘‘ अगर मोदीजी प्रधानमंत्री बने तब शासन के अपने आधार पर इन आशंकाओं का समाधान निकाला जायेगा. यह इससे पहले नहीं होगा. मीडिया में लम्बे समय से इसे जारी रहने के बाद इन आशंकाओं ने जडे बना ली हैं.’’ शाह ने कहा, ‘‘जब मोदीजी प्रधानमंत्री बनेंगे तब उनकी और उनकी सरकार के व्यवहार के माध्यम से ऐसे डर का समाधान निकाला जायेगा’’