18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने राहुल गांधी को बताया ”बाबर भक्त” और ”खिलजी का रिश्तेदार”

नयी दिल्ली : अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई को भले ही सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी, 2018 तक के लिए टाल दिया है, लेकिन मामले को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. इसी क्रम में भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया है. बाबरी विध्वंस […]

नयी दिल्ली : अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई को भले ही सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी, 2018 तक के लिए टाल दिया है, लेकिन मामले को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. इसी क्रम में भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया है. बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी के मौके पर ट्वीट करते हुए नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी को ‘बाबर भक्त’ और ‘खिलजी का रिश्तेदार’ बताया है.

नरसिम्हा ने ट्वीट किया कि अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसियों और जिलानियों से हाथ मिला लिया है. राहुल गांधी निश्चित रूप से एक ‘बाबर भक्त और ‘खिलजी के रिश्तेदार’ हैं. बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया. नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष मे!’

इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गुजरात में हार सामने देखकर भाजपा बौखला गयी है. यहां चर्चा कर दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मसले की सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले की सुनवाई को 2019 के आम चुनाव तक टालने की मांग की थी. ऐसे कायस लगा जा रहे हैं कि राव ने कपिल सिब्बल की इस दलील को लेकर ही कांग्रेस और राहुल गांधी पर प्रहार किया है. सिब्बल ने कोर्ट के समक्ष कहा था कि अभी तक कागजी कार्रवाई भी पूरी नहीं हुई है. कोर्ट के फैसले का देश में बड़ा असर पड़ेगा. मामले में जल्द सुनवाई की कोई आवश्‍यकता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें