नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस एवं पंजाब पुलिस की एक संयुक्त टीम ने आज बड़ी मात्रा हथियार के साथ पांच लोगों को दिल्ली के द्वारका मोर मेट्रो स्टेशन के निकट गिरफ्तार किया. दिल्ली के दक्षिण पश्चिम इलाके में पुलिस को यह कामयाबी मुठभेड़ के बाद मिली. वास्तव में पंजाब पुलिस संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चला रही थी और इसी के क्रम में उसने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद मंगलवार को सुबह पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चलाया.
5 people apprehended in a shootout with Delhi and Punjab police at Dwarka Mor Metro Pillar 768, no injuries reported. 12 pistol and 100 bullets recovered #Delhi
— ANI (@ANI) November 21, 2017
आवासीय इलाकों में पुलिस व अपराधियों के बीच हुई इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने मौके से 13 हथियार व 100 गोलियां जब्त की. पुलिस की यह कार्रवाई आज दिन के 11 से 12 बजे के बीच चली.
#Visuals from #Delhi: 5 people apprehended in a shootout with Delhi and Punjab police at Dwarka Mor Metro Pillar 768, no injuries reported. 12 pistols and 100 bullets recovered. pic.twitter.com/svB8dOaBbq
— ANI (@ANI) November 21, 2017
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी शिवेश सिंह ने कहा है कि गिरफ्तार किये गये अपराधी हत्या, हत्या के प्रयास एवं कार चोरी मामलों में पंजाब पुलिस के वांटेड क्रिमिनल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सादे कपड़े में पुलिस ने आकर अपराधियों के खिलाफ जब कार्रवाई आरंभ की तो कुछ ही क्षण में उन्हें यह अहसास हो गया कि वे पुलिस वाले थे. अपराधी एक बिल्डिंग के दूसरे तल्ले में छिपे हुए थे.