वाराणसी:भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने हथियारों के अवैध कारोबार में शामिल होने के भाजपा नेता अमित शाह के आरोपों को उनकी छवि धूमिल करने की साजिश बताया. राय ने कहा,‘भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने मुझ पर एके 47 रायफलों के अवैध कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया है.
इन आरोपों की गहरायी से जांच होनी चाहिये. अगर दोषी पाया जाता हूं तो किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हूं. आरोप साबित हो जायें तो राजनीति छोड़ दूंगा. यह मेरी चुनौती भी है.’ अजय राय ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. उन्होंने कहा कि जब वह प्रदेश के भाजपा सरकार में मंत्री थे, तब भी उन पर ऐसे ही आरोप लगे थे. तब भाजपा ने उस समय उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की.
अमित शाह ने लगाये थे आरोप : भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने शनिवार को राजधानी में कहा था कि एक टीवी चैनल द्वारा खुफिया रिपोर्ट के आधार पर चलायी गयी खबर में वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय एके 47 रायफलों के अवैध कारोबार में शामिल होने की बात सामने आयी है. इसकी जांच की जानी चाहिए. राय ने कहा ‘भाजपा मुझे मिल रहे जनसमर्थन से घबरा गयी है, लिहाजा वह मेरी छवि धूमिल करना चाहती है.’