नयी दिल्ली : स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश में अब तक हुए 15 लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की संख्या में करीब सात गुना वृद्धि दर्ज की गई है जो 1952 के 53 दलों से बढकर साल 2009 के चुनाव में 363 हो गई. चुनाव आयोग के आंकडों के मुताबिक, पिछले छह दशक से अधिक समय में देश में राज्य स्तरीय और क्षेत्रीय दलों की संख्या में काफी वृद्धि दर्ज की गई.
1952 के चुनाव में 39 राज्य स्तरीय दलों ने हिस्सा लिया था. लेकिन पहले चुनाव में एक भी पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल ने हिस्सा नहीं लिया था. उस चुनाव में 14 राष्ट्रीय दलों ने हिस्सा लिया था. 1957 के चुनाव में मात्र 4 राष्ट्रीय दलों ने हिस्सा लिया था जबकि राज्य स्तर के 11 दलों ने इस चुनाव में भाग लिया था. दूसरे आम चुनाव में भी एक भी पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल ने हिस्सा नहीं लिया था. इस चुनाव में 15 दलों ने हिस्सा लिया था.
1962 के चुनाव में मात्र 6 राष्ट्रीय दलों ने हिस्सा लिया था जबकि राज्य स्तर के 11 दलों ने इस चुनाव में भाग लिया था. दूसरे आम चुनाव में 10 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल समेत 27 दलों ने इस चुनाव में हिस्सा लिया था. साल 1967 के चुनाव में 7 राष्ट्रीय दलों ने हिस्सा लिया था जबकि राज्य स्तर के 14 दलों और 4 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल ने हिस्सा लिया था.
इस चुनाव में 25 दलों ने हिस्सा लिया था. पांचवें लोकसभा चुनाव में 1971 में 8 राष्ट्रीय दल, 17 राज्य स्तरीय दल और 28 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों समेत कुल 53 राजनीतिक दलों हिस्सा लिया था.चुनाव आयोग के आंकडों के अनुसार छठे लोकसभा चुनाव में 1977 में 5 राष्ट्रीय दल, 15 राज्य स्तरीय दल और 14 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों समेत कुल 34 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया था जबकि 1980 में हुए लोकसभा चुनाव में छह राष्ट्रीय दल, 19 राज्य स्तरीय दल और 11 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों समेत 36 राजनीतिक दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया था.
1984-85 में हुए लोकसभा चुनाव में 7 राष्ट्रीय दल, 19 राज्य स्तरीय दल और 11 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों समेत 35 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया था. 1989 में हुए लोकसभा चुनाव में 8 राष्ट्रीय दल, 20 राज्य स्तरीय दल और 84 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों समेत 113 राजनीतिक दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया था. दसवें लोकसभा चुनाव में 1991-92 में 9 राष्ट्रीय दल, 27 राज्य स्तरीय दल और 109 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों समेत कुल 145 राजनीतिक दलों हिस्सा लिया था. 1996 में हुए लोकसभा चुनाव में 8 राष्ट्रीय दल, 30 राज्य स्तरीय दल और 171 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों समेत 209 राजनीतिक दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया था.
साल 1998 में लोकसभा चुनाव में 7 राष्ट्रीय दल, 30 राज्य स्तरीय दल और 139 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों समेत 176 राजनीतिक दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया था. 1999 में हुए लोकसभा चुनाव में 7 राष्ट्रीय दल, 40 राज्य स्तरीय दल और 122 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों समेत 169 राजनीतिक दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया था. साल 2004 के आम चुनाव में 6 राष्ट्रीय दल, 36 राज्य स्तरीय दल और 173 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों समेत 215 राजनीतिक दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया था जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में 7 राष्ट्रीय दल, 34 राज्य स्तरीय दल और 322 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों समेत 363 दलों ने हिस्सा लिया था.