नयी दिल्लीः प्रियंका वॉड्रा को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि सोनिया और राहुल गांधी शीर्ष पर हैं. ऐसे में किसी नेतृत्व की भूमिका के लिए पार्टी में कोई ‘वैकेंसी’ नहीं है.
थरूर ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘कांग्रेस का एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष है ,जो न केवल काम कर रहा है बल्कि सक्रिय भी है. स्वाभाविक है कि प्रियंका अमेठी और रायबरेली में प्रचार कर रही हैं.’ यह पूछने पर कि क्या इसका मतलब यह हुआ कि प्रियंका की जरूरत नहीं है, थरूर ने कहा, ‘इस समय कोई रिक्ति नहीं है. ’ इससे पहले प्रियंका ने कहा था कि उनके भाई ने उनसे कई बार कहा कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए.
यदि वह चुनाव लड़ना चाहेंगी, तो पति के साथ भाई व मां पूरे दिल से उनका समर्थन करेंगे. चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पूरी तरह मेरा है.