23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

येचुरी ने भाजपा पर किया हमला, गुजरात में करना पड़ रहा एंटी एनकंबेसी का सामना

हैदराबादः मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को कहा कि यदि जल्द चुनाव होते हैं, तो पार्टी आम चुनावों का सामना करने के लिए तैयार है. येचुरी ने यहां भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण भाजपा को गुजरात में सत्ता विरोधी […]

हैदराबादः मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को कहा कि यदि जल्द चुनाव होते हैं, तो पार्टी आम चुनावों का सामना करने के लिए तैयार है. येचुरी ने यहां भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण भाजपा को गुजरात में सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है और हिमाचल प्रदेश में भी लोगों की इसी तरह की प्रतिकूल राय है. दोनों राज्यों में जल्द ही चुनाव होने वाले है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार : मोदी सरकार का शासनकाल देश में सबसे खराब : येचुरी

उन्होंने कहा कि जल्द चुनावों की बात हो रही है. नोटबंदी और जीएसटी के बारे में लोगों के बीच गुस्सा है. इन दोनों (नोटबंदी और जीएसटी) ने लोगों की आजीविका पर हमला बोला है. येचुरी ने पार्टी के एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा कि मैं नहीं जानता कि यह सरकार का आह्वान है. मेरा मानना है कि जल्द चुनाव होने की स्थिति में हम तैयार है और यहां तक कि पूरा देश तैयार है.

उन्होंने कहा कि बहुत जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर है. मेरा मानना है कि यह विमुद्रीकरण और जीएसटी को लागू करने के कारण है. इससे करोड़ों लोगों की आजीविका बर्बाद हो गयी. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राजनीतिक परिदृश्य में कोई बदलाव आने के बारे में पूछे जाने पर येचुरी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोई नीति परिवर्तन लाता है तो इसका इंतजार करना होगा.

इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकपा नेता ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और आरबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल सरकार अपने हिसाब से कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें