वडोदरा: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हो सकता है कि वडोदरा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करते हुए नजर नहीं आएं जहां से वह लोकसभा चुनाव लड रहे हैं.
भाजपा सूत्रों ने बताया है कि गुजरात में 30 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार के खत्म होने में महज दो सप्ताह रह गया है लेकिन शहर में मोदी की चुनावी बैठक या रोड शो के बारे में कोई योजना नहीं बनायी गयी है.उन्होंने कहा कि पूरे देश में व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान चला रहे गुजरात के मुख्यमंत्री वडोदरा से जीतने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं, जिसे वह अपनी कर्मभूमि बताते है और इसलिए प्रचार की जरुरत नहीं है.
इसके साथ ही भाजपा के अन्य स्टार प्रचारक अथवा वरिष्ठ नेताओं के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के समर्थन में दौरे पर नहीं आने की उम्मीद है. पार्टी अपने स्थानीय नेटवर्क और नेताओं के जरिए वोटरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘जब मोदी खुद ही स्टार प्रचारक हैं, तो अन्य स्टार प्रचारक या भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के वडोदरा दौरे की जरुरत ही क्या है ?’’