23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने वाराणसी में शुरु किया अपना चुनाव अभियान

वाराणसी: आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता अरविन्द केजरीवाल ने आज वाराणसी में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए गांवों में जनसम्पर्क तथा नुक्कड सभाएं करके वोट मांगे.केजरीवाल ने ‘आप’ प्रवक्ता संजय सिंह तथा अन्य नेताओं के साथ सबसे मुस्लिम बहुल कोरौता गांव का दौरा किया जहां अधिकतर लोग पेशे से बुनकर […]

वाराणसी: आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता अरविन्द केजरीवाल ने आज वाराणसी में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए गांवों में जनसम्पर्क तथा नुक्कड सभाएं करके वोट मांगे.केजरीवाल ने ‘आप’ प्रवक्ता संजय सिंह तथा अन्य नेताओं के साथ सबसे मुस्लिम बहुल कोरौता गांव का दौरा किया जहां अधिकतर लोग पेशे से बुनकर या किसान हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के उद्देश्यों तथा दिल्ली में 49 दिन तक चली सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव में देश से भ्रष्टाचार की गंदगी साफ करने के लिये ‘आप’ के चुनाव निशान झाडू के सामने वाला बटन दबाकर वोट डालने की अपील की.

उसके बाद केजरीवाल एक अन्य मुस्लिम बहुल गांव कोटवा गये और जोर देकर कहा कि हर बच्चे को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना ही देश से गरीबी हटाने का एकमात्र रास्ता है. अगर लोगों को सही शिक्षा मिले तो उन्हें नौकरी मिल सकती है, या वे अच्छा व्यवसाय करके अपना उद्योग खडा कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने का मौका मिला तो किसानों की जमीन उनकी मर्जी के बगैर कतई नहीं ली जाएगी.

केजरीवाल ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर यह पार्टी सत्ता में आ गयी तो किसानों की जमीन अडाणी समूह को दे दी जाएगी, जैसा कि नरेन्द्र मोदी के शासन वाले गुजरात में किया गया. वहां बडी संख्या में किसान आत्महत्या कर चुके हैं.‘आप’ नेता ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो बिचौलियों का दखल खत्म करके किसानों को उनकी उपज का अच्छा बाजार मूल्य दिया जाएगा.

उन्होंने नक्सलवाद की समस्या पर कहा ‘‘नक्सलवादियों को हिंसा का रास्ता छोडना होगा. हमारी पार्टी किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ है. बातचीत से किसी भी समस्या का हल किया जा सकता है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें