गुरदासपुर : गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने भाजपा उम्मीदवार को करीब 2 लाख वोटों से हराया है. यह सीट विनोद खन्ना के निधन (27 अप्रैल) के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा के स्वर्ण सलारिया और कांग्रेस के सुनील जाखड़ के बीच था जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से मेजर जनरल सुरेश कुमार खजूरिया मैदान में थे. आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के प्रमुख भी हैं.
जीत की घोषणा करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जाखड ने भाजपा प्रत्याशी सवर्ण सिंह सलारिया को 1,93,219 मतों के अंतर से हराया है. कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत के बाद मतदाताओं और पार्टी को शुक्रिया कहा. संवाददाताओं से बातचीत में राज्य के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, हम लोगों ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लाल रिबन में पैक करके दिवाली का उपहार भेंट किया है क्योंकि यह आगे की राह तय करेगा… सिद्धू ने कहा, यह जीजा-साले (शिअद प्रमुख सुखबीर बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया) के चेहरे पर यी जीत बडा तमाचा है. आज भाजपा यह समझ जाएगी कि अकाली दल पंजाब में बड़ा बोझ बन गयी है. बार-बार लोगों ने उनको याद दिला दी है.
गुरुदासपुर लोकसभा क्षेत्र से स्वर्ण सिंह सलारिया भाजपा के उम्मीदवार, श्री श्री पर भारी पड़े रामदेव
गौर हो कि मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई थी. इसी बीच आप उम्मीदवार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सुरेश खजूरिया ने कांग्रेस पर उपचुनाव के लिए अलोकतांत्रिक तरीके अख्तियार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, सत्तारुढ दल ने इन चुनावों में अलोकतांत्रिक तरीकों का सहारा लिया. उपचुनाव के दौरान लोग डरे हुए थे और युवा लगभग नदारद थे.
मतों की गिनती के लिए दो मतगणना केंद्र बनाये गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. कांग्रेस उम्मीदवार जाखड, भाजपा उम्मीदवार सलारिया और आप के खजूरिया सहित 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.