30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयराम ने कहा, मोदी जी कब तक झूठ बोलोगे

नयी दिल्लीः नरेन्द्र मोदी द्वारा उनके गृह जिले चिकमंगलूर में उन पर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद आज केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनपर चार साल पुराने उनके उस बयान को लेकर खुलेआम झूठ फैलाने का आरोप लगाया कि भारत गंदगी के […]

नयी दिल्लीः नरेन्द्र मोदी द्वारा उनके गृह जिले चिकमंगलूर में उन पर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद आज केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनपर चार साल पुराने उनके उस बयान को लेकर खुलेआम झूठ फैलाने का आरोप लगाया कि भारत गंदगी के लिए नोबल पुरस्कार का हकदार है.

रमेश ने यहां कहा, ‘‘मैंने आज सुबह अखबारों में पढा कि चिकमंगलूर में कल आपने अपनी एक रैली में मुझपर यह कहने का आरोप लगाया कि मैंने अपनी विदेश यात्राओं के दौरान कहा था कि भारत दुनिया में सबसे गंदा और सबसे आलसी देश है.

रमेश ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं आप चौंका देने वाले बयान देते हैं. हालांकि आपके खुद के मानक के अनुसार भी मेरे खिलाफ आपका आरोप विचित्र है. मैंने वैसा कभी नहीं कहा जिसके लिए आप मुझे श्रेय दे रहे हैं.’’ केंद्रीय मंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित अपने पत्र में कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि गलती से भी आप सच बोलने में असमर्थ हैं.’’ नरेन्द्र मोदी ने कल चिकमंगलूर में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश पर हमला किया और आरोप लगाया कि जयराम अपनी विदेश यात्रओं के दौरान भारत को दुनिया का सबसे गंदा और सबसे आलसी देश कहते हैं.

नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘आज कल कांग्रेस में एक मंत्री हैं जिन्होंने विदेश में शिक्षा ग्रहण की है और यहां चिकमगलूर में पैदा हुए हैं. वह कहते हैं कि भारत दुनिया का सबसे गंदा और सबसे आलसी देश है.’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘वह भारत माता के किस तरह के बेटे हैं. वह दूसरे देश में जाते हैं, अपनी चाची के घर में खाना खाते हैं और अपनी मां (भारत) को गालियां देना शुरु करते हैं.

मोदी के आरोपों पर प्रतिक्रिया जताते हुए रमेश ने कहा कि महज रिकार्ड के लिए, मैंने यह कहा है कि भारत गंदगी के लिए नोबल पुरस्कार का हकदार है. मैंने दिल्ली में कोई चार वर्ष पहले यह बात कही थी और आज भी मेरी यही राय है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ मैने यह भी कहा था कि भारत में सबसे ज्यादा संख्या में लोग खुले में शौच करते हैं. उस बयान पर भी मैं कायम हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें