पटना/ भोपालः बिहार के नालंदा लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार प्रणव प्रकाश पर बीती रात्रि अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. बिंद थाना अंतर्गत उतरफु गांव चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रणव प्रकाश पर बीती रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हादसे में उन्हें चोट नहीं आयी. बाद में आप कार्यकर्ताओं ने इस घटना के पीछे जदयू के लोगों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आवास पर प्रदर्शन किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक जिला नालंदा में आगामी 17 अप्रैल को मतदान है. जदयू ने इस सीट से कौशलेंद्र कुमार, कांग्रेस ने बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक आशीष रंजन सिन्हा और भाजपा की सहयोगी पार्टी लोजपा ने सत्येंद्र शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
दूसरी तरफ शाजिया इल्मी की सभा में भी पत्थरबाजी हुई. हमला मध्य प्रदेश के नीमच में हुई. पत्थर फेंकने वाले दर्जन भर लोग मोदी की जयजयकार कर रहे थे. शाजिया इस मंच से मोदी के विरोध में बयान दे रहीं थी. तभी मोदी समर्थकों ने पत्थरबाजी कर दी. पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व निर्दलीय विधायक पारस सकेचा ने बताया, ‘एक दर्जन लोगों का एक ग्रूप पत्थर फेंक रहा था और ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, केजरीवाल गद्दार है’ जैसे नारे लगा रहा था.’ पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि इस पत्थरबाजी में किसी के घायल होने की खबर है.