27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान जाने की फिराक में थे बांग्लोदेशी घुसपैठिये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाड़मेर : सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बाडमेर जिले के गडरारोड थाना क्षेत्र से मंगलवार देर शाम सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की फिराक में एक बांगलादेशी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया. हालांकि बांगलादेशी घुसपैठियें को अंतरराष्ट्रीय सीमा तक लाने वाला एजेंट सुरक्षा एंजेसियों को चकमा देकर फरार हो गया. […]

बाड़मेर : सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बाडमेर जिले के गडरारोड थाना क्षेत्र से मंगलवार देर शाम सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की फिराक में एक बांगलादेशी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया. हालांकि बांगलादेशी घुसपैठियें को अंतरराष्ट्रीय सीमा तक लाने वाला एजेंट सुरक्षा एंजेसियों को चकमा देकर फरार हो गया.

अमेरिका का पाकिस्तान पर अब तक का सबसे बड़ा कड़ा आरोप, खुफिया एजेंसी ISI का अातंकी समूहों से है संबंध

सीमा सुरक्षा बल ने गिरफ्तार बांगलादेशी घुसपैठियें को गडरारोड पुलिस को सौंप दिया है, जिससे शुक्रवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर मंगलवार देर शाम फारवर्ड सीमा चौकी के पास से सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की फिराक में एक बांगलादेशी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ बताया जो गुवाकला, बांगलादेश का निवासी है. उसके पास से कुछ कपडे और तीन हजार रुपये बरामद किए गए. सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बांगलादेशी नागरिक ने बताया कि वह करीब तीन महीने पहले बांगलादेश से अवैध रुप से भारत आया था और दिल्ली में रह रहा था. उसके मुताबिक वह वहां पर दिहाडी मजदूरी का काम करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें