नांदेड (महाराष्ट्र) : मराठवाड़ा इलाके की नांदेड लोकसभा निर्वाचन सीट के लिए इस बार आदर्श मुकाबला देखने को मिलेगा जहां आदर्श घोटाला मामले में फंसे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के सामने भाजपा के डी बी पाटिल की चुनौती है.
हालांकि इस सीट के लिए 17 अप्रैल को होने वाले चुनाव में 23 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला चव्हाण और पाटिल के बीच होगा. भाजपा उम्मीदवार पाटिल ने कहा, यहां मोदी के समर्थन में और चव्हाण विरोधी दोनों तरह की लहर है. दूसरी ओर चव्हाण ने आदर्श घोटाले को लेकर उनके खिलाफ विपक्ष की मुहिम को खारिज करते हुए कहा कि यह उनकी छवि खराब करने की राजनीतिक साजिश है.
नांदेड की कुल जनसंख्या में 13 प्रतिशत मुस्लिम हैं और इस सीट से चुनावी मैदान में छह मुस्लिम उम्मीदवार उतरे हैं. इस सीट से चुनाव जीतने पर चव्हाण को राज्य में कांग्रेस के एक शीर्ष नेता के रुप में अपनी प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने में मदद मिलेगी. राजनीतिक विश्लेषकों का भी मानना है कि यहां मोदी की रैली के बावजूद मराठा नेता के एक बार फिर से लोकसभा में प्रवेश करने की संभावनाएं प्रबल हैं.