नयी दिल्ली: गुरुग्राम पुलिस ने आज रेयान स्कूल के प्रबंधक अॅागस्टिन पिंटो, फ्रीडा पिंटो और रेयान पिंटो के नाम समन जारी किया है. प्रद्युम्न मर्डर केस में इनसे पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है. गौरतलब है कि प्रद्युम्न मर्डर केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए पिंटो परिवार ने बंबई हाईकोर्ट में अग्रिम […]
नयी दिल्ली: गुरुग्राम पुलिस ने आज रेयान स्कूल के प्रबंधक अॅागस्टिन पिंटो, फ्रीडा पिंटो और रेयान पिंटो के नाम समन जारी किया है. प्रद्युम्न मर्डर केस में इनसे पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है. गौरतलब है कि प्रद्युम्न मर्डर केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए पिंटो परिवार ने बंबई हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था.
आठ सिंतबर को गुड़गाव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के टॉयलेट में क्लास टू के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था ना होने मामले को लेकर अभिभावकों ने उग्र प्रदर्शन किया था. स्कूल बस के कंडक्टर की इस मामले में गिरफ्तारी भी हुई है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बताया गया है कि बच्चे का यौन शोषण करने में असफल होने के बाद कंडक्टर ने बच्चे की हत्या कर दी.
यह मामला इतना गरमाया कि सीबीएसई ने स्कूलों के लिए गाइड लाइन जारी कर दिया और केंद्रीय मंत्री भी इस दिशा में कानून बनाने के लिए बैठक कर चुके हैं.