फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक रोडवेज बस में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके सांसद पुत्र राहुल गांधी और बेटी प्रियंका वाड्रा के बारे में आपत्तिजनक एवं अश्लील तस्वीरों तथा लेखों वाली किताबें बांट रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सातमील तिराहे के पास रोडवेज बस में फतेहपुर के चंदियाना मोहल्ला निवासी आलमबाग डिपो के कार्य सहायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव उर्फ पुत्तन को सोनिया, राहुल और प्रियंका की आपत्तिजनक तस्वीरों और अश्लील लेखों वाली किताबें बांटते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
हुसैनगंज के थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह के मुताबिक आपत्तिजनक पुस्तकों को जब्त कर लिया गया है. पकडे गये अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि वह उन किताबों को बांटने के लिये सोनिया के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के साथ-साथ लखनउ भी ले जा रहा था. उन्होंने बताया कि बरामद किताबों में सोनिया, राहुल, उनकी तथाकथित महिला मित्र और प्रियंका के खिलाफ तमाम आपत्तिजनक एवं अश्लील बातें और फोटो प्रकाशित की गयी हैं.