28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वोत्तर की छह सीटों पर मतदान जारी,मणिपुर में 12 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पूर्वोत्तर के चार राज्यों की छह सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया है. मतदान डालने के लिए लोग सुबह से ही कतार में देखे गये. देश में नौ चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट पर […]

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पूर्वोत्तर के चार राज्यों की छह सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया है. मतदान डालने के लिए लोग सुबह से ही कतार में देखे गये. देश में नौ चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान 11 अप्रैल के लिए टाल दिया गया है. यह कदम ब्रू मतदाताओं के त्रिपुरा के शिविरों में डाक मतपत्र के जरिये वोट डालने की पहल के खिलाफ आयोजित राज्यव्यापी बंद के मद्देनजर उठाया गया है.

दूसरे चरण के तहत नगालैंड और मणिपुर में एक-एक सीट और अरुणाचल प्रदेश एवं मेघालय की दो-दो सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. आज ही अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में से 49 के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. इस पर मुख्यमंत्री नेफियू रियो(एनपीएफ), कांग्रेस के के वी पुसा और सोशलिस्ट पार्टी (भारत) के अखेयू अचूमी शामिल हैं. इस सीट पर 11,79,882 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

मणिपुर की दो लोकसभा सीटों में से बाहरी मणिपुर सीट के लिए भी आज मतदान जारी है. इस सीट पर 10 उम्मीदवार चुनावी समर में हैं जिनमें भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, नगा पीपुल्स फ्रंट, एनसीपी, जदयू और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शामिल हैं. चुनाव में तीन निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर चुनाव लडने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस के सांसद थांगसो बैती, भाजपा के गांगमुमेई कामेई, तृणमूल कांग्रेस के किम घांटे, नगा पीपुल्स फ्रंट के सोसो लोरहो, जदयू के एल गांगते और आप के एम के जोउ शामिल हैं.

यहां कुल 9,11,699 मतदाता हैं जिनमें 4,63,068 महिलाएं हैं. यहां मतदान के लिए 511 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. अरुणाचल प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी संसदीय सीटों पर भाजपा, राकांपा, पीपीए और निर्दलीयों के बीच बहुकोणीय मुकाबला है. अरुणाचल प्रदेश पश्चिमी क्षेत्र की सीट पर आठ उम्मीदवार चुनावी समर में है जिसमें निर्वतमान सांसद ताकम संजय का मुकाबला पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी संजय रिजिजू से है. अरुणाचल प्रदेश पूर्वी सीट पर अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री निनांग एरिंग का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी तापिर गाओ और पीपुल्स पार्टी आफ अरुणाचल के वांगमैन लोवांग्चा से है.

इन दोनों सीटों पर 1975 से कांग्रेस जीत दर्ज करती रही है हालांकि साल 2004 में पहली बार भाजपा ने यहां से जीत हासिल की थी. मेघालय में दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं जिसमें 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें एनपीपी प्रमुख पी ए संगमा, निवर्तमान सांसद विंसेन्ट पाल, पूर्व छात्र नेता पॉल लिंगदोह और चर्च नेता पी बी एम बासाइवमोइत शामिल हैं. शिलांग सीट पर सत्तारुढ कांग्रेस, यूनाइटेड डेमोकट्रिक पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच बहुकोणीय मुकाबला है. कांग्रेस तुरा सीट से एनपीपी पार्टी के पी ए संगमा का मुकाबला कर रही है. संगमा इस सीट पर 10 में से 8 बार जीत दर्ज कर चुके हैं.

बहरहाल, चुनाव आयोग ने आज मिजोरम की एकमात्र सीट के लिए होने वाले मतदान को टाल कर नौ अप्रैल की बजाए 11 अप्रैल की तिथि तय कर दी. यह कदम त्रिपुरा के शिविरों में रहने वाले ब्रू मतदाताओं के पोस्टल बैलट के जरिये मताधिकार का उपयोग करने के खिलाफ राज्यव्यापी बंद के मद्देनजर उठाया गया है. इस बीच, ज्वायंट एनजीओ कोआर्डिनेशन ने बंद को आज दोपहर वापस लेते हुए कहा कि चुनाव आयोग और राज्य सरकार उनकी मांगों से सहमत हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें