जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि शायद कांग्रेस को अंदाजा ही नहीं है कि इस लोकसभा चुनाव में जनता बिखर चुकी कांग्रेस पार्टी के इतने टुकडे कर देगी कि उसके नेता गिनते-गिनते थक जायेंगे. राजे आज बीकानेर, चूरु, नागौर संसदीय क्षेत्र में चुनाव सभा को सम्बोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वे नरेन्द्र मोदी के टुकडे-टुकडे कर देंगे लेकिन कांग्रेस को यह अंदाजा नहीं है कि चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी के इतने टुकडे कर देगी कि उसके नेता गिनते गिनते थक जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने राबर्ट वाड्रा पर जमीन की अवैध खरीद फरोख्त से करोडों रुपये कमाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के दामाद ने राजस्थान की हजारों बीघा बेशकीमती जमीन औने-पौने दामों में खरीदी और महंगे दामों में बेचकर करोडों रुपये कमा लिये. राजे ने कहा ‘‘यह मैं नहीं कह रही, बल्कि अभी कुछ दिनों पहले हुई जांच में यह मामला सामने आया है. रियलिटी प्राइवेट लि., नॉर्थ इण्डिया आईटी पार्क्स प्रा. लि., ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्रा. लि., स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी प्रा. लि. तथा रीयल अर्थ एस्टेट लि. नाम की कम्पनियों ने यह जमीन कौडियों के दाम खरीदी और बेचकर भारी मुनाफा कमाया. जांच में इन कम्पनियों में वाड्रा की भागीदारी स्पष्ट हो गई है.’’
मुख्यमंत्री ने जनसभाओं में कहा कि देशवासियों की आंख में एक सपना है कि भारत हर क्षेत्र में आगे बढे। इसे पूरा करने के लिये नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा. उन्होंने कहा कि लोग नहीं चाहते कि जिस तरह देश में 60-65 वर्षों से राज और सरकारें चलती आई है, वैसे ही सिलसिला आगे चले. इस व्यवस्था में परिवर्तन लाना होगा.राजे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर एक परिवार व एक पार्टी ही नहीं अपितु पूरे देश की तरक्की होगी। मोदी द्वारा गुजरात में जिस प्रकार अभूतपूर्व विकास किया गया है, उनके नेतृत्व में विकास की वही गति पूरे भारत में नजर आएगी. उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा ‘‘जिन्होंने पांच साल कोई काम नहीं किया वो अब हमसे पूछ रहे हैं कि हमने तीन माह में क्या किया. जनता को दिख रहा है कि हमने तीन माह में क्या-क्या कर दिया, लेकिन उन्हें नहीं दिख रहा है.’’