नयी दिल्ली:रेल टिकटों की ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने के लिए काउंटर पर बिकनेवाले टिकटों को भारतीय रेल स्पेशल लेवी लगा कर महंगा कर सकती है. वहीं, ऑनलाइन टिकट पुरानी दरों पर बिकेंगी. एक बिजनेस अखबार ने यह खबर छापी है. रेलवे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों द्वारा दी जानेवाली छूट की तर्ज पर यह कदम उठा रही है. उसकी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन टिकट बुक करायें.
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन माना कि ऑनलाइन टिकटबिक्रीको बढ़ावा देने से कार्य कुशलता बढ़ेगी और लागत में कमी आयेगी. रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैफिक) डीपी पांडे ने कहा, ‘हम अन्य सुविधाएं देने के अलावा ग्राहकों को ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के रास्ते ढूंढ़ रहे हैं.’ इसके लिए रेलवे स्पेशल होली डे, त्योहार पर खासतौर से चलनेवाली ट्रेनों की टिकटें सिर्फ ऑनलाइन बेचने की योजना पर भी विचार कर रहा है. रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों की टिकटें ऑनलाइन ही बिकती हैं.