गुडगांव: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज चुनाव आयोग से अपील की कि वह मतदाता सूचियों की तत्काल जांच करे और यह सुनिश्चित करे कि पूरे गुडगांव संसदीय सीट में कहीं भी फर्जी मतदान न होने पाए.
हाल ही में एक टीवी न्यूज चैनल की तरफ से किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में हुए खुलासे के बाद गुडगांव से ‘आप’ के उम्मीदवार योगेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से यह अपील की है. स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया था कि गुडगांव और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में बूथ लेवल ऑफिसरों :बीएलओ: द्वारा फर्जी मतपत्र तैयार किए जा रहे हैं. यादव ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन के मुताबिक, गुडगांव लोकसभा सीट इस गडबडी के केंद्र में है और मत डालने के मौलिक अधिकार के खुले उल्लंघन पर ‘आप’ चिंता व्यक्त करती है. ‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘एक बडे मामले में चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.’’ स्टिंग ऑपरेशन के बाद गुडगांव प्रशासन हरकत में आया और स्थानीय पुलिस ने कल तीन बीएलओ को फर्जी मत तैयार करने के आरोप में गिरफ्तार किया.