19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई राहुल की तारीफ करने के बाद पलटे वरुण,भड़कीं स्मृति

नयी दिल्ली: अमेठी में अपने चचेरे भाई राहुल गांधी द्वारा किये गये कार्य की सराहना करने के बाद विचित्र स्थिति में फंसे भाजपा नेता वरुण गांधी ने कहा कि उनकी टिप्पणी को किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार की अनुशंसा के रुप में नहीं लिया जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इसे किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी […]

नयी दिल्ली: अमेठी में अपने चचेरे भाई राहुल गांधी द्वारा किये गये कार्य की सराहना करने के बाद विचित्र स्थिति में फंसे भाजपा नेता वरुण गांधी ने कहा कि उनकी टिप्पणी को किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार की अनुशंसा के रुप में नहीं लिया जाना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इसे किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी की अनुशंसा के रुप में नहीं देखा जाना चाहिए.’’ उन्होंने महिलाओं के सुधार के लिए अमेठी में स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये गये कार्य की सराहना की है.वहीं अमेठी से चुनाव लड़ रहीं स्मृति इरानी ने वरुण गांधी के बयान से असहमति जताते हुए कहा कि अमेठी में लोगों को रोजगार नहीं मिला है.

वरुण ने ट्वीट किया, ‘‘कल रात अध्यापकों एवं एनजीओ के साथ बैठक में पूछे गये इस सवाल के जवाब में मैंने यह टिप्पणी की थी कि क्या मैं अमेठी में की जा रही पहल से अवगत हूं. मैंने कहा था कि भले ही मैंने अमेठी में स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे काम को नहीं देखा है, मैंने सुना है कि यह काफी अच्छा है तथा मैं लोगों का सशक्तिकरण आत्मनिर्भर बनाकर करने पर जोर दूंगा.’’ भाजपा जहां एक ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं उनकी पार्टी पर हमला कर रही है, वही वरुण को अमेठी में अपने चचेरे भाई की सराहना करते हुए पाया गया. अमेठी से राहुल को टक्कर देने के लिए भाजपा ने अभिनय के क्षेत्र से राजनीति में आयी स्मृति ईरानी को उतारा है.

वरुण ने कल रात सुल्तानपुर में अध्यापकों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा था कि राहुल महिलाओं के सुधार के लिए अपने स्वयं सहायता समूहों के जरिये अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने क्षेत्र में इसका अनुसरण करना पसंद करेंगे.राहुल ने वरुण की टिप्पणी पर फौरन प्रतिक्रिया करते हुए कहा, ‘‘वरुण सही कह रहे हैं.’’कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम एक रणनीति के तहत अमेठी में लगातार काम कर रहे हैं..हमने शिक्षा केंद्र की आधारशिला रखी है..किसानों के लिए काम किया और एक लंबी योजना के तहत फूड पार्क बनवाया..वरुण जो कह रहे हैं वह सही है.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रसन्न हूं कि अमेठी में किये जा रहे कार्य की अन्य लोगों द्वारा सराहना की जा रही है..रणनीति के तहत काम हो रहा है.

किसानों को विश्व से जोडा जा रहा है तथा शिक्षा, कृषि के क्षेत्र में काम करना जारी रखेंगे.’’ वरुण ने कहा था कि राहुल गांधी की तरह महिलाओं के सुधार के लिए स्वयं सहायता समूहों के जरिये काम करने की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें