कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में चार लोगों ने एक हिंदू आश्रम पर हमला किया और वहां से त्रिशूल चुरा ले गए. इस घटना के बाद कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए.स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार थारपाकड जिले के फकीर पार ब्रह्म आश्रम में लगी मूर्ति पर लिपटे कपडे को कुछ शरारती तत्वों ने हटा दिया. यह इलाका हिंदू बहुल है.इस घटना के बाद हिंदू समुदाय के लोग सडकों पर आ गए और मिठी के कश्मीर चौक पर धरना दिया. दीपलो, इस्लामकोट और चाचरो में बाजार बंद रहे.
थारपारकड की हिंदू पंचायत के राजा भवन ने कहा, ‘‘सिंध के सभी हिस्सों में एक साजिश के तहत हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. हम चाहते हैं कि सरकार इस घटना के पीछे के लोगों को बेनकाब करे.’’ थारपाकड इन दिनों सूखे का सामना कर रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीर शेख ने कहा कि पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया और चोरी किया गया त्रिशूल बरामद कर लिया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.