कोयंबटूरः अखिल भारतीय अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला को बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में मिली वीवीआर्इपी सुविधा को लेकर भाजपा ने मोर्चा संभाल लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एच राजा ने राज्य की सिद्धरमैया सरकार से सेंट्रल जेल में कैद शशिकला को मिली सुविधा की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजा ने अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला पर बेंगलुरु सेंट्रल जेल में विशेष सुविधाएं हासिल करने के लिए जेल अधिकारियों को दो करोड़ रुपये देने के आरोपों को लेकर शनिवार को हैरानी भी जतायी.
इस खबर को भी पढ़ेंः जेल में स्वर्ग का सुख भोग रहीं एआर्इएडीएमके सुप्रीमो शशिकला, विशेष रसोर्इ पर दो करोड़ खर्च
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एचराजा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी मामले की एक उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार मामले की जांच का आदेश दे चुकी है, लेकिन भाजपा उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है. इसका कारण यह है कि अन्नाद्रमुक के एक और वरिष्ठ नेता टीटीवी दिनाकरन अपनी पार्टी के लिए ‘दो पत्तियां ‘ चुनाव चिह्न हासिल करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग को रिश्वत देने के लिए एक बिचौलिये के साथ मिलकर साजिश करने के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं.
राजा ने साथ ही कमल हासन की भ्रष्टाचार संबंधी कथित टिप्पणी की तरफ संकेत करते हुए कहा कि वे दूसरों की आलोचना क्यों करते हैं, जब वह खुद ही ‘बिग बॉस ‘ के जरिये कथित रूप से विवादित एवं अश्लील कार्यक्रमों की मेजबानी में शामिल हैं, जो तमिल संस्कृति और परंपरा को नष्ट कर देंगे.