22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समेटिव और फार्मेटिव असेसमेंट बंद, अब अच्छे अंक के नाम पर टीचर नहीं कर पायेंगे ब्लैकमेल…

अब स्टूडेंट्स को स्कूल के टीचर को बटरिंग नहीं करनी पड़ेगी और ना ही अच्छे अंक देने के लिए टीचर अब स्टूडेंट्स को ब्लैकमेल कर पायेंगे. जी हां, सीबीएसइ ने 2018 से बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया है. इससे स्कूल में पढ़ाई का पैटर्न भी चेंज हो गया है. इससे 9वीं और 10वीं […]

अब स्टूडेंट्स को स्कूल के टीचर को बटरिंग नहीं करनी पड़ेगी और ना ही अच्छे अंक देने के लिए टीचर अब स्टूडेंट्स को ब्लैकमेल कर पायेंगे. जी हां, सीबीएसइ ने 2018 से बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया है. इससे स्कूल में पढ़ाई का पैटर्न भी चेंज हो गया है. इससे 9वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स राहत की सांस ले रहे हैं कि उन्हें अब मार्क्स के लिए टीचर की खुशामद नहीं करनी पड़ेगी. सीसीइ लागू होने और बोर्ड परीक्षा को ऑप्शनल बनाने के बाद सीबीएसइ ने स्कूल स्तर पर भी बोर्ड परीक्षा लेना शुरू किया था.
स्कूल बोर्ड की सारी प्रक्रियाएं स्कूल स्तर पर ही होती थी. बोर्ड परीक्षा देने के बाद आंसर काॅपी भी स्कूल के टीचर ही जांचते थे. इस दौरान टीचर स्टूडेंट्स को अंक अधिक देने के नाम पर कई तरह से ब्लैकमेल करते थे. समेटिव असेसमेंट और फार्मेटिव असेसमेंट के नाम पर ब्लैकमेल करते थे. स्टूडेंट राहुल कुमार ने बताया कि सितंबर में समेटिव असेसमेंट परीक्षा होने के बाद अंक तभी मिलता था, जब हम टीचर का काम करते थे.
अच्छे अंक के नाम पर टीचर करते थे परेशान
अंक अधिक चाहिए तो ट्यूशन उसी टीचर से पढ़ने का दबाव
अच्छे अंक चाहिए तो टीचर के घर का काम करने का प्रेशर
अच्छे अंक देने के लिए टीचर वहीं बुक्स पढ़ने का दबाव डालते थे, जो टीचर की पसंद होती है
स्कूल में भी टीचर के पीछे-पीछे करना होता था
टीचर जो नोट्स बना कर देते थे, उसी को पढ़ना होता था
अब नहीं होगा समेटिव असेसमेंट
परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने के बाद समेटिव असेसमेंट समाप्त हो गया है. मालूम हो कि 9वीं और 10वीं के स्टूडेंट को सितंबर में समेटिव असेसमेंट परीक्षा में शामिल होना होता था. इस असेसमेंट में अप्रैल से सितंबर के तक पढ़ाये गये सिलेबस से प्रश्न पूछे जाते थे. इसका रिजल्ट स्कूल स्तर पर ही तैयार होता था.
स्कूल बोर्ड के समाप्त होने से स्कूल का माहौल ठीक होगा. अब स्कूल स्तर पर अंक देने और लेने की बात नहीं होगी. क्लास की पढ़ाई पर विद्यार्थी फोकस करेंगे. इससे शैक्षिणक स्थिति में भी सुधार होगा.
राजीव रंजन, प्रिंसिपल, बॉल्डविन एकेडमी
2018 में 10वीं बोर्ड के लिए एक ही परीक्षा आयोजित होगी. स्कूल बोर्ड को समाप्त कर दी गयी है. अब केवल बोर्ड एग्जाम ली जायेगी. स्टूडेंट्स स्कूल बोर्ड नहीं देना चाहते है.
आरआर मीणा, रीजनल ऑफिसर,
सीबीएसइ पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें