इस्लामाबाद : अमेरिका द्वारा हिज्बुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किये जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने उसके इस फैसले की आलोचना करते हुए मंगलवारको कहा कि अमेरिका के कश्मीरियों के ‘आत्म निर्णय’ के अधिकार का समर्थन कर रहे शख्स को आतंकवादी घोषित करना ‘पूर्णत: गैरन्यायोचित’ है.
ये भी पढ़ें : हिजबुल चीफ सलाहुद्दीन ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित
विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान कश्मीरी लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुरूप जम्मू कश्मीर विवाद के हल के लिए वहां के लोगों के न्यायपूर्ण संघर्ष के लिए उन्हें राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देता रहेगा.’ मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में सलाहुद्दीन का नाम लिये बिना कहा, ‘कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन कर रहे लोगों को आतंकवादी घोषित किया जाना पूरी तरह गैर न्यायोचित है.’
प्रवक्ता ने दावा किया, ‘कश्मीरियों का 70 साल पुराना संघर्ष वैध रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्र मानवाधिकार संस्थाओं द्वारा कश्मीरी लोगों के मानवाधिकार के पूर्ण और व्यवस्थित उल्लंघन के बारे में दर्ज और जारी की गयी खबरें सच हैं. ‘उन्होंने कहा कि कश्मीरी अब भी अडिग और दृढ़ हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान ने लंबे समय से आतंकवाद से उसके सभी रूपों में लड़ने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जतायी है और इसे दिखाया भी है. इसे खत्म करने के लिए पाकिस्तान की जनता और उसने जान और माल का काफी नुकसान उठाया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इसे मानता है.’