जयपुर : राजस्थान में टोंक जिले के देवली थाना इलाके में बीसलपुर बांध में आज एक नाव के पलट जाने से उसमें सवार लोगों में से नौ महिलाओं की मौत हो गई. नौका चालक तैरकर सुरक्षित निकल आया और डूबे चार लोगों को बचा लिया गया. एक व्यक्ति लापता है.
पुलिस अधीक्षक (टोंक) सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि नाव कासीर गांव से श्रमिकों को लेकर बांध के मध्य उस स्थान पर जा रही थी जहां पानी कम होने की वजह से खेती हो रही थी. बीच रास्ते में यह अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें पंद्रह लोग सवार थे जिनमें से चार को बचा लिया गया और नाव चालक तैरकर निकल आया.उन्होंने बताया कि हादसे में डूबी नौ महिलाओं के शव टोंक के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं. वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.