32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

संक्रमण के मामलों में 10 फीसद गिरावट लेकिन कम नहीं हो रहा है मौत का आंकड़ा

वहीं एक दिन में कोरोना के 2,08,921 नये मामले आये हैं. देश में इस वक्त कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,71,57,795 हो गयी है. देश में अभी तक कुल 33,48,11,496 नमूनों की जांच गयी है. एक दिन में सर्वाधिक 22,17,320 नमूनों की जांच की गयी. 4,157 लोगों की मौत के बाद देश में हुई मौत का आंकड़ा 3,11,388 हो गया है.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट आ रही है लगातार दूसरे दिन नमूनों के संक्रमित पाये जाने की दर में 10 प्रतिशत की कमी आयी है. संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 11.45 प्रतिशत तक रह गयी है. लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 4,157 लोगों की मौत हो गयी है.

वहीं एक दिन में कोरोना के 2,08,921 नये मामले आये हैं. देश में इस वक्त कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,71,57,795 हो गयी है. देश में अभी तक कुल 33,48,11,496 नमूनों की जांच गयी है. एक दिन में सर्वाधिक 22,17,320 नमूनों की जांच की गयी. 4,157 लोगों की मौत के बाद देश में हुई मौत का आंकड़ा 3,11,388 हो गया है.

Also Read: Black Day: किसान आंदोलन के छह महीने पूरे – किसानों ने फहराया काला झंडा, एक्टिव मोड पर दिल्ली पुलिस

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.66 प्रतिशत है जिसमें आने वाले समय के साथ और सुधार की उम्मीद की जा रही है. पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

देश में संक्रमण से हो रही मौत का आंकड़ा अब भी चिंता का सबसे बड़ा कारण है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 4,157 लोगों की मौत हुई. उनमें वो राज्य शामिल है जहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले थे और अब धीरे- धीरे उन राज्यों के आंकड़ों में सुधार आ रहा है लेकिन ये राज्य अब मौत के आंकडों में आगे बढ़ रहे हैं 4,157 मौत में से महाराष्ट्र के 1,137, कर्नाटक के 588 , तमिलनाडु के 468, केरल के 177, पंजाब के 174 , उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के 157-157, दिल्ली के 156 , हरियाणा के 128, आंध्र प्रदेश के 106, राजस्थान के 105 और बिहार के 104 लोग शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा मौत कर्नाटक और तमिलनाडु में दर्ज की गयी है.

अगर अबतक हुई मौत के आंकड़ों में राज्यों का आंकड़ा देखें तो संक्रमण की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है देश में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 3,11,388 लोगों की मौत हो चुकी है . इनमें सबसे ज्यादा आंकड़ा महाराष्ट्र का है जहां 90,349 लोगों की मौत हुई है.

Also Read: बिहार- झारखंड सहित इन राज्यों के इन शहरों में यास तूफान का सबसे ज्यादा असर, कैसे निपटेगा प्रशासन ?

इसके बाद कर्नाटक जहां 26,399 लोगों को अपनी जवान गंवानी पड़ेगी. इसके बाद दिल्ली के 23,565, तमिलनाडु के 21,340, उत्तर प्रदेश के 19,519 , पश्चिम बंगाल के 14,674 , पंजाब के 13,642 और छत्तीसगढ़ के 12,723 लोगों की मौत शामिल है. इसके बाद भी कई राज्यों में मौत हुई लेकिन इन राज्यों के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें