29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: रांची DC ने बुंडू अनुमंडल अस्पताल और शिल्पकला केंद्र का किया निरीक्षण

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची DC ने बुंडू अनुमंडल अस्पताल और शिल्पकला केंद्र का किया निरीक्षण

बुंडू (रांची) : उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को तमाड़ दौरे से लौटने के क्रम बुंडू स्थित हाई स्कूल रोड में चल रहे शिविका बांस आधारित शिल्पकला केंद्र का निरीक्षण किया. झारखंड शिल्पकला सहकारी सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा संचालित इस केंद्र में स्थानीय बॉसमहली जाति के कारीगरों द्वारा बांस से बनने वाली सामग्रियों एवं बांस से नई तकनीकी मशीनों से बनाए जा रहे हैं .स्थानीय ग्रामीण कारीगर द्वारा किए जा रहे कार्यों को देख कर डीसी ने संतोष प्रकट किया. इस मौके पर उक्त केंद्र के सचिव संतोष आनंद ने बताया कि इस शिविका कला केंद्र से स्थानीय ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर बांस से नई तकनीकी मशीन द्वारा विभिन्न तरह के आकर्षक घरेलू एवं सज्जा की सामग्री बनाकर बड़े-बड़े बाजार में बिक्री की जाने की व्यवस्था है.

11 दिन से गायब एक युवक का शव रांची के जंगल से बरामद

नामकुम (रांची) : 11 दिन पहले घर से निकले एकलौते बेटे सुरीन मुंडा (उम्र 32) का शव  नामकुम, अनगड़ा एवं सोनाहातु सीमा के कोचा टोली से बरामद किया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, सुरीन अपनी 55 वर्षीय मां के साथ लाली पंचायत के टुंगरीटोली में रहता था. उसकी शादी हुई थी, लेकिन पत्नी छोड़कर चलीं गईं थीं. परिवार खेतीबारी पर निर्भर है. गत पांच दिसंबर को खेत से धान लाने के बाद सुरीन ने काफी थके होने की बात कहकर मां से 100 रुपये शराब पीने के लिए मांगा और चला गया. पूर्व में भी कई बार बिना बताए सुरीन कई दिनों तक बाहर रहता था इसलिए मां ने खोजबीन नहीं की. उन्हें लगा वापस आ जायेगा. गुरुवार की सुबह जंगल में गये ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव को देखा. शव सड़ गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चक्रधरपुर के पवन चौक पर दो बाइक में सीधी टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के पवन चौक पर ओवरब्रिज के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल उन्हें अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, रेल क्षेत्र के गार्ड बारिक निवासी ढोलु कुमार अपने एक सहयोगी आसनतलिया निवासी जयंत महतो के साथ कराईकेला से दोस्त की जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस आ रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक पोस्ट ऑफिस रोड निवासी विवेक गुप्ता की बाइक को सीधी टक्कर मार दी. जिसके ढोलु बाइक सहित जमीन पर गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 

झारखंड के 14 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, चार को मिला अतिरिक्त प्रभार

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के 14 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. वहीं, चार अधिकारियों को अपने कार्यों के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके तहत रांची के डीडीसी विशाल सागर को सूचना प्रौद्योगिकी का नया निदेशक बनाया गया है. वहीं, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार यादव को रांची का डीडीसी बनाया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

महाराष्ट्र में गुमला के एक युवक की मौत, नदी से शव बरामद, हत्या की आशंका

गुमला : कामडारा प्रखंड के बाकूटोली गांव के मल्लू साहू के 25 वर्षीय पुत्र गुदुल साहू का शव बुधवार की देर शाम को महाराष्ट्र से बरामद हुआ है. गुदुल साहू पेशे से मजदूर है और घर की गरीबी के कारण वह पैसा कमाने गया था. महाराष्ट्र की पुलिस ने भंडारा जिला तहसील तुमसर, रेलवे स्टेशन तुमसा रोड के पास पुल के पास नदी से शव बरामद की है. परिजनों ने गुदुल की हत्या की आशंका प्रकट करते हुए जांच की मांग करते हुए झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाया है. वहीं, शव को महाराष्ट्र से कामडारा वापस लाने की मांग किया है. मजदूर नेता जुम्मन खान ने बताया कि तुमसर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विजय सिंह के नेतृत्व में पानी से शव बरामद कर अपने कब्जे में लिया गया है. मजदूर के शव की पहचान पॉकेट में मजदूर के अधार कार्ड, फोटो से हुई है. शव मिलने के बाद मजदूर के परिजनों को पुलिस ने फोन कर जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर से मजदूर संघ के नेता ने फोन पर बातचीत कर घटना ली. बताया जा रहा कि युवक सात दिसंबर को झारखंड से महाराष्ट्र राज्य काम करने गया था. गुदुल साहू और किस तरह से पुल के नीचे गिरा या हत्या कर पानी में डाला गया. इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी.

खतियानी जाेहार यात्रा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे गोड्डा

गोड्डा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने के लिए गुरुवार को गोड्डा पहुंचे. गोड्डा कॉलेज स्थित हेलीपैड पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

पलामू के पाटन में नौवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म

पाटन : पलामू जिला अंतर्गत पाटन में नौवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

हजारीबाग में कार का शीशा तोड़कर 5 लाख रुपये की लूट

हजारीबाग के आनंदपुरी निवासी रामचंद्र प्रसाद के कार का शीशा तोड़कर 5 लाख रुपये अपराधी लेकर भाग गये. यह घटना हजारीबाग ग्रामीण बैंक कोरा रोड के पास दोपहर 1:00 की है. ग्रामीण बैंक से 5 लाख निकालकर गाड़ी में रखा था. गाड़ी को लॉक करके दोबारा बैंक किसी कार्य के लिए गए थे. इसी बीच में अपराधियों ने शीशा तोड़ कर पैसा गायब कर दिया. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी गई है और सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है.

बोकारो के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में हादसा, 4 मजदूर घायल

बोकारो के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 मजदूर घायल हो गये हैं. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्लांट के भीतर एमआरएस विभाग में यह घटना हुई है. ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने से हादसे की बात कही जा रही है. चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने हादसा होने की बात की पुष्टि की है. सभी घायल मजदूरों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिरसा कृषि विवि में तीन दिवसीय स्टार्टअप कार्यक्रम आज से

बिरसा कृषि विवि एनएसएस कोषांग एवं हार्टफुलनेश संस्था के तत्वावधान में 15 दिसंबर से तीन दिवसीय स्टार्टअप कार्यक्रम शुरू हो रहा है. कृषि संकाय के आरएसी ऑडिटोरियम में आयोजित यह कार्यक्रम अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक चलेगा. इसमें 10 कॉलेजों के एनएसएस कैडेट्स हिस्सा लेंगे. यह जानकारी डॉ बीके झा ने दी.

खेलो झारखंड प्रतियोगिता आज से, राज्य के 2600 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता आज से शुरू होगी. प्रतियोगिता दो चरण में होगी. प्रथम चरण की प्रतियोगिता 15 से 17 दिसंबर तक व दूसरे चरण की प्रतियोगिता 19 से 21 दिसंबर तक होगी. प्रथम चरण की प्रतियोगिता में एथलिट, कराटे, हॉकि, कुश्ती का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता खेलगांव स्थिति अलग-अलग स्टेडियम में होगी. प्रतियोगिता का उदघाटन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो करेंगे. इसमें राज्य भर के 2600 प्रतिभागी भाग लेंगे. जिला स्तर पर सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. प्रतियोगिता का समापन 21 दिसंबर को होगा.

रांची के मांडर में कुएं से एक व्यक्ति का शव बरामद

रांची के मांडर में कुएं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. व्यक्ति की उम्र 50 वर्षीय बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पलामू में जंगली हाथी ने दो लोगों को पटक कर मार डाला

पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडल के दंगवार ओपी क्षेत्र अंतर्गत जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला. किशुनपुर गांव में अपने खेत में गेहूं का पटवन कर रहे किसान बंशी मेहता को पटक कर मार डाला. वहीं, एक और व्यक्ति को मार डाला है. यह घटना गुरुवार की सुबह करीब छह बजे की बतायी जा रही है. करीब 10 की संख्या में हाथियों का झुंड गांव में पहुंचा था.

गढ़वा में एक तेंदुए ने बच्चे को खाया

भंडरिया थाना क्षेत्र के रोदो गांव में एक तेंदुए ने बच्चे को खा लिया है. दरअसल, यह गढ़वा जिले का मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें