22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parineeti Raghav Marriage Live: राघव-परिणीति दिल्ली-मुंबई में रखेंगे रिसेप्शन, लीक हुआ इनविटेशन कार्ड

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Live: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा 24 सितंबर को हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए. यह शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई. शादी से पहले के उत्सवों में मेंहदी, 90 के दशक की थीम पर आधारित संगीत, हल्दी, मेहंदी, चूड़ा समारोह और राघव की सेहराबंदी शामिल था. फूल और अन्य सजावट कोलकाता से मंगाए गए थे. शादी के मेन्यू में पंजाबी और स्थानीय राजस्थानी दोनों तरह के व्यंजन शामिल थे. शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. कपल अपने रिश्तेदारों के साथ शुक्रवार सुबह उदयपुर पहुंच गए थे. शादी के बाद पहली तसवीर सामने आ गए है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

लीक हुआ इनविटेशन कार्ड
Undefined
Parineeti raghav marriage live: राघव-परिणीति दिल्ली-मुंबई में रखेंगे रिसेप्शन, लीक हुआ इनविटेशन कार्ड 5
राघव-परिणीति दिल्ली-मुंबई में रखेंगे रिसेप्शन

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति और राघव चड्ढा अब अपने मनोरंजन उद्योग के दोस्तों और राजनेताओं के लिए दो शादी के रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे. कपल एक दिल्ली में और एक मुंबई में रिस्पेशन रखेंगे.

दिल्ली पहुंचे परिणीति और राघव शादी की ये तसवीरें आई सामने https://www.instagram.com/p/CxnHkiqsrgO/ राघव संग ठुमकते हुए मंडप तक पहुंचीं परिणीति परिणीति ने राघव को किया किस प्रियंका चोपड़ा ने परी के नाम लिखा खास मैसेज परिणीति का क्यूट अंदाज
शादी के बाद पहली बार पति राघव संग परिणीति आईं नजर

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा पहली बार पति-पत्नी के रूप में सार्वजनिक रूप से सामने आए

परिणीति ने घूंघट पर लिखवाया राघव का नाम परिणीति और राघव को सीएम केजरीवाल ने शादी की बधाई दी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जो समारोह का हिस्सा थे, ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, “भगवान आप दोनों को एक बहुत ही सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दें…”

परिणीति चोपड़ा ने शादी में पहने खूबसूरत गहने परिणीति और राघव की शादी के जश्न में शामिल होने के बाद सानिया मिर्जा ने उदयपुर को कहा अलविदा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परिणीति और राघव की संगीत नाइट में ठुमके लगाए

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की संगीत रात में नवराज हंस के गाने पर ठुमके लगाए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.

परिणीति-राघव की शादी में क्यों शरीक नहीं हुई प्रियंका चोपड़ा?

पैपराजी ने विवाह समारोह में प्रियंका की अनुपस्थिति पर मधु चोपड़ा से पूछा. इसपर एक्ट्रेस की मां ने कहा, वो काम कर रही हैं.

हरभजन और गीता बसरा ने राघव-परिणीति को उनके विशेष दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कपल को दी बधाई शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा की मां अपने घर को लौटी

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी में भव्य जश्न के बाद प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा वापस अपने घर लौट गई.

राघव और परिणीति की शादी में सानिया मिर्जा दिखी बेहद खूबसूरत शादी की पहली तसवीर आई सामने Also Read: Parineeti-Raghav Wedding: हाथों में हाथ थामे परिणीति-राघव ने लिए सात फेरे, एक्ट्रेस ने शेयर की शादी की तसवीरें विदाई में फूट-फूटकर रोई परिणीति

फिल्मफेयर ने विदाई के बारे में बताते हुए लिखा कि परिणीति फूट-फूट कर रोई. विदाई के दौरान अभिनेत्री रोना बंद नहीं कर सकीं. सिर्फ परिणीति ही नहीं बल्कि पूरा चोपड़ा परिवार भावुक हो गया और उनकी आंखों में आंसू भी आ गए. विदाई के दौरान बैकग्राउंड में फिल्म ये जवानी है दीवानी का गाना कबीरा बज रहा था.

राघव और परिणीति की शादी का इनसाइड वीडियो परिणीति और राघव की रिसेप्शन की पहली तस्वीर वायरल

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. शादी के बाद उनके रिस्पेशन की पहली तसवीर सामने आ गई है. परिणीति गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने शाही कुंदन नेकपीस पहना हुआ है. उन्होंने गुलाबी चूड़ियों के साथ एक बहुत ही पारंपरिक लुक चुना. मांग में और सिन्दूर लगाए वो बेहद हसीन लग रही है.वहीं, राघव काले बो-टाई सूट में काफी डैशिंग लग रहे थे.

Also Read: Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding Pic: परिणीति-राघव बने पति-पत्नी, शादी के बाद सामने आई कपल की पहली फोटो पति पत्नी बने परिणीति-राघव  सानिया मिर्जा ने शादी से शेयर की तस्वीर  संगीत सेरेमनी का वीडियो  एक दूजे के हुए परिणीति-राघव  बारात लेकर निकले राघव राघव और परिणीति ले रहे फेरे

राघव और परिणीति अपने फेरे ले रहे हैं और पंडित मंत्र पढ़ रहे हैं.

दूल्हेराज की झलक नाव पर बारात लेकर निकल पड़े राघव

राघव चड्ढा नाव पर सवार होकर ‘द ताज लेक पैलेस’ से बारात लेकर ‘द लीला पैलेस’ के लिए निकल पड़े, जहां पर जयमाला और शादी होगी.

शादी में शामिल नहीं हुए करण जौहर

रिपोर्टों के अनुसार, पारिवारिक आपातकाल के कारण करण जौहर को आखिरी समय में उदयपुर की अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. वह परी और राघव की शादी में शामिल नहीं हुए है.

Parineeti Raghav wedding Live:परिणीति-राघव की शादी की रस्में शुरू

परिणीति-राघव की शादी की रस्में शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राघव ने शादी के लिए व्हाइट शेरवानी पहना है और इसमें वो काफी स्मार्ट लगे है.

Parineeti Raghav wedding Live:हरभजन सिंह परिवार संग पहुंचे उदयपुर Parineeti Raghav wedding Live:परिणीति की शादी में नहीं शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा की छोटी बहन परिणीति आज सात फेरे लेने वाली है. जहां हर कोई उम्मीद कर रहा था कि प्रियंका उनकी शादी में आएंगी, लेकिन अब यह लगभग तय हो गया है कि वह इसमें शामिल नहीं होंगी.

Parineeti Raghav wedding Live:परी और राघव की शादी में शामिल होने पहुंचे आदित्य ठाकरे  Parineeti Raghav wedding Live:राघव चड्ढा-परिणीति की शादी में शामिल होंगे ये खास लोग

मनीष मल्होत्रा, सानिया मिर्जा, हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा और बच्चों के साथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे रविवार को उदयपुर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शामिल हो रहे हैं.

Parineeti Raghav wedding Live:आज राघव चड्ढा-परिणीति इतने बजे लेंगे सात फेरे
Also Read: Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: आज राघव चड्ढा-परिणीति इतने बजे लेंगे सात फेरे, VIDEO Parineeti Raghav wedding Live:उदयपुर में परी और राघव की शादी के होर्डिंग्स डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया परिणीति-राघव की शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंची सानिया मिर्जा परिणीति-राघव की संगीत सेरेमनी की पहली फोटो आई सामने लाइट्स से जगमगाया वेन्यू परिणीति और राघव आज लेंगे फेरे शादी से पहले परिणीति-राघव का महाकालेश्वर मंदिर में प्रार्थना करते हुए वीडियो हुआ वायरल https://twitter.com/thepeacefulme/status/1705525115092685051 शाम 4 बजे शुरू होंगे फेरे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव का सेहराबंदी समारोह दोपहर 1 बजे द ताज लेक पैलेस में होगा. वहीं, परिणीति का चूड़ा समारोह उसी समय द लीला पैलेस में निर्धारित है. इसके बाद बारात दोपहर 2:30 बजे विवाह स्थल के लिए रवाना होगी. जयमाला समारोह दोपहर 3:30 बजे होगा, जबकि फेरे शाम 4 बजे शुरू होंगे और विदाई शाम 6:30 बजे होगी. बता दें कि रात 8:30 बजे एक भव्य रिसेप्शन होगा.

परिणीति और राघव के शादी का कार्ड आया सामने परिणीति और राघव के संगीत समारोह का वीडियो आया सामने https://www.instagram.com/p/CxjwrpTPY6Z/ सीएम केजरीवाल और भगवंत मान का ऐसे हुआ स्वागत Also Read: Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति को ये शख्स देगा खास तोहफा, कलीरे और चूड़ा से बयां होगी राघव संग लव स्टोरी शादी में शामिल होने पहुंचे सीएम केजरीवाल और भगवंत मान संगीत समारोह होगा खास परिणीति-राघव की सगाई का थोब्रैक वीडियो आया सामने परिणीति की शादी में रंग जमाएंगे ये डीजे परिणीति चोपड़ा के बुआ-फुफा जी पहुंचे उदयपुर शादी में गेस्ट नहीं ले पाएंगे फोटो

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में मेहमानों और स्टाफ के फोन कैमरों को स्टिकर से कवर कर दिया गया है, ताकि वो फोटो ना ले पाए.

जानें खाने का क्या होगा मेन्यू

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों पंजाबी हैं, इसलिए शादी में भोजन पंजाबी होने की उम्मीद है. शादी राजस्थान में है, इसलिए कुछ विशिष्ट राजस्थानी व्यंजन, जैसे दाल बाटी चूरमा, पंचरत्न दाल, गट्टे रो साग आदि भी मेनू में शामिल किए जाएंगे.

30 सितंबर को ताज चंडीगढ़ में होगा रिसेप्शन

उदयपुर में शाही शादी के बाद परिणीति और राघव 30 सितंबर को ताज चंडीगढ़ में रिसेप्शन देंगे. रिसेप्शन दोपहर 1 बजे शुरू होगा.

उदयपुर में परिणीति-राघव की शादी के लिए स्पेशल बिलबोर्ड सानिया मिर्जा परिणीति चोपड़ा की शादी में होंगी शामिल!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सानिया मिर्जा कल उदयपुर में राघव चड्ढा के साथ अपनी दोस्त परिणीति चोपड़ा की शादी में शामिल होंगी.

AAP सांसद संजय सिंह ने कपल को दी बधाई

AAP सांसद संजय सिंह ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को शादी के लिए बधाई दिया. उन्होंने कहा, मैं राघव और परिणीति को उनके जीवन के नए अध्याय के लिए बधाई देता हूं. भगवान उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें. आज और कल विवाह समारोह है और सभी लोग इसमें शामिल हों.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा यहीं करेंगे शादी उदयपुर पहुंचने लगे गेस्ट परिणीति और राघव की शादी के लिए नेता संजय सिंह पहुंचे उदयपुर

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के लिए राजनेता संजय सिंह उदयपुर पहुंचे हैं। उन्हें उदयपुर एयरपोर्ट पर पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया.

परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी शुरू

आज परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी पारंपरिक पंजाबी अंदाज में शुरू हुआ. वायरल वेडिंग इनवाइट के मुताबिक, परिणीति की चूड़ा सेरेमनी आज सुबह 10 बजे होने वाली थी.

भाग्यश्री परिणीति की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर में नहीं हैं

बीते दिन अभिनेत्री भाग्यश्री अपने पति हिमालय दासानी के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पर दिखी. जिसके बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि दोनों परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के लिए वहां थे. पिंकविला के लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो भाग्यश्री ने कहा कि, वह परिणीति की शादी के लिए उदयपुर में नहीं थीं.

 एक्ट्रेस भाग्यश्री ने उदयपुर से शेयर की ये खूबसूरत तसवीर
Undefined
Parineeti raghav marriage live: राघव-परिणीति दिल्ली-मुंबई में रखेंगे रिसेप्शन, लीक हुआ इनविटेशन कार्ड 6
Undefined
Parineeti raghav marriage live: राघव-परिणीति दिल्ली-मुंबई में रखेंगे रिसेप्शन, लीक हुआ इनविटेशन कार्ड 7
Undefined
Parineeti raghav marriage live: राघव-परिणीति दिल्ली-मुंबई में रखेंगे रिसेप्शन, लीक हुआ इनविटेशन कार्ड 8
ब्रह्माकुमारी शिवानी शादी में शामिल होने के लिए पहुंची उदयपुर https://www.instagram.com/p/Cxhdd84qJTt/?hl=en राघव-परिणीति की शादी में शामिल होंगे 50 वीवीआईपी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव-परिणीति की शादी में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी पहुंचेंगे. अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर और अन्य सितारे जल्द ही शादी में पहुंचेंगे. कुल मिलाकर 200 मेहमान और 50 वीवीआईपी होंगे.

होटल स्टाफ को सख्त दिशा निर्देशों का पालन करना होगा

राघव-परिणीति की शादी में सख्त सुरक्षा नियम हैं.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में शामिल होने वाले हर शख्स की पूरी स्कैनिंग की जाएगी. होटल स्टाफ को इन तीन दिनों के लिए परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं है और वह होटल के अंदर ही रहेंगे.

प्रियंका चोपड़ा ने शादी से पहले परिणीति चोपड़ा के लिए लिखा खास मैसेज

यह अभी भी निश्चित नहीं है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी में आ पाएंगे या नहीं. इस बीच प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन के लिए एक प्यारी सी पोस्ट साझा की.

शुक्रवार को रात में लीला पैलेस जगमगा उठा परिणीति का ‘चूड़ा’ समारोह आज

आज शनिवार को सुबह 10 बजे द लीला पैलेस में परिणीति का ‘चूड़ा’ समारोह आयोजित किया गया है. इसमें परिणीति के परिवार के सदस्य शामिल होंगे.

शादी में शामिल नहीं होंगी प्रियंका चोपड़ा?

सूत्रों के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा जोनास अपने कमिटमेंट की वजह के कारण रविवार को होने वाली भव्य शादी में शामिल नहीं हो सकती हैं. पिछली बार अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रियंका ने दिल्ली में परिणीति की सगाई में शामिल होना सुनिश्चित किया था.

शादी की तसवीरें और वीडियोज नहीं होंगे लीक

होटल सूत्रों के मुताबिक, शादी की तस्वीरें और वीडियो लीक ना हों, इसके लिए खास तैयारी की गई है. होटल में प्रवेश करने वालों के मोबाइल कैमरे पर नीले रंग का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो या फोटो न ले सकें.

परिणीति चोपड़ा भव्य सेटअप देखते हुए शादी से पहले अरदास की ये तसवीर हो रही वायरल  परिणीति-राघव के शादी का शेड्यूल
  • परिणीति और राघव आज रात केवल करीबी परिवार और दोस्तों के लिए मेहंदी समारोह की मेजबानी करेंगे.

  • कल, दोपहर का भोजन आयोजित किया जाएगा. जिसके बाद 90 के दशक की थीम पर संगीत कार्यक्रम होगा. दुल्हन के लिए चूड़ा समारोह भी आयोजित किया जाएगा.

  • रविवार को राघव की सेहराबंदी होगी, जिसके बाद बारात लेक पैलेस से लीला पैलेस तक नाव से जाएगी.

  • जयमाला, फेरे और विदाई शाम 6.30 बजे तक होगी. जिसके बाद रिसेप्शन होगा.

अरदास समारोह की तस्वीर परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा की शादी में पहुंचीं भाग्यश्री परिणीति-राघव के शादी का कार्ड देखें प्री-वेडिंग वेन्यू परिणीति की शादी में शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा 22 सितंबर को अमेरिका से रवाना होंगी और 23 सितंबर को दिल्ली पहुंचेगी, जहां से वह सीधे विवाह स्थल के लिए प्रस्थान करेंगी.

निक जोनास शादी में नहीं होंगे शामिल!

ऐसा लगता है कि परिणीति की शादी के उत्सव में निक जोनास हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जोनास ब्रदर्स की वेबसाइट के अनुसार, निक अगले कुछ दिनों तक लगभग हर दिन अपने भाइयों केविन और जो जोनास के साथ परफॉर्म करने वाले हैं.

करण जौहर होंगे शादी में शामिल 

परिणीति और राघव की शादी में करण जौहर, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​शामिल होंगे.

परिणीति और राघव की शादी में शामिल होंगे ये खास लोग

परिणीति और राघव की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शामिल होंगे. इसके अलावा दूल्हा और दुल्हन दोनों के करीबी परिवार के भी शामिल होने की उम्मीद है. परिणीति की चचेरी बहन, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, उनकी बेटी मालती मैरी और उनके पति निक जोनास भी शादी के जश्न में हिस्सा लेंगे.

Parineeti Raghav wedding Live: कौन करेगा राघव चड्ढा की शादी का आउटफिट

राघव चड्ढा की शादी के आउटफिट पवन सचदेवा डिजाइन करेंगे.

Parineeti Raghav wedding Live: जानें कब उड़ी थी उनकी डेटिंग की अफवाह

लंच डेट पर एक साथ देखे जाने के बाद परिणीति और राघव की पहली बार डेटिंग की अफवाहें उड़ी थी. उसके बाद, उन्हें कई बार एक साथ देखा गया, चाहे वह किसी रेस्तरां के बाहर हो या हवाई अड्डे पर.

Parineeti Raghav wedding Live: परिणीति-राघव की लव स्टोरी

कथित तौर पर, वे कॉलेज में दोस्त रहे हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की है. रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव की प्रेम कहानी उनकी आने वाली फिल्म चमकीला के सेट पर शुरू हुई थी. जब वह पंजाब में शूटिंग कर रही थी, तो वह एक दोस्त के रूप में उससे मिलने आया. बाद में उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। ये दोस्ती थी जो प्यार में बदल गई.

Also Read: Parineeti Raghav Wedding: इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, काफी फिल्मी है परिणीति और राघव की लवस्टोरी Parineeti Raghav wedding Live: मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है परिणीति का ब्राइडल आउटफिट

पिंकविला के साथ एक विशेष साक्षात्कार में राघव के मामा, फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने साझा किया कि उन्होंने दूल्हे के लिए सभी शादी के कपड़े डिजाइन किए हैं. जहां तक परिणीति की पोशाक की बात है, तो यह बताया गया है कि वह अपने बड़े दिन के लिए मनीष मल्होत्रा ​​की पोशाक पहनेंगी.

Parineeti Raghav wedding Live: कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सिक्योरिटी का किया गया इंतजाम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेडिंग डेस्टिनेशन होटल लीला पैलेस पिछोला झील के बीच में बना है. कार्यक्रम स्थल पर 100 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. झील के बीच में चार से पांच नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे. इन होटलों की जेट्टी (नाव पहुंचने तक बनाया जाने वाला प्लेटफार्म) पर भी कड़ी सिक्योरिटी तैनात की गई है.

Parineeti Raghav wedding Live: नाव में बारात लेकर जाएंगे राघव

24 सितंबर को द लीला पैलेस में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सात फेरे लेंगे. परिणीति को लेने के लिए राघव बारात के रूप में मेवाड़ी शैली में सजी नाव में एक होटल से द लीला पैलेस तक जाएंगे.

Parineeti Raghav wedding Live: एयरपोर्ट पर परिणीति-राघव का धूम-धाम से किया गया स्वागत Parineeti Raghav wedding Live: उदयपुर पहुंचा परिणीति का परिवार Parineeti Raghav wedding Live: उदयपुर पहुंचे परिणीति-राघव

रेड आउटफिट में परिणीति चोपड़ा उदयपुर एयरपोर्ट पर नजर आई. एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस ने अपने फैंस का अभिवादन किया. राघव और दोनों के परिवार भी उदयपुर पहुंच गए है.

Parineeti Raghav wedding Live :उदयपुर एयरपोर्ट को परिणीति-राघव के लिए सजाया गया

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के लिए उदयपुर में भव्य तैयारियां की गई हैं. एयरपोर्ट को दूल्हा और दुल्हन के लिए सजाया गया है. उदयपुर हवाई अड्डे के बाहर देखे गए सीन की क्लिप भी सोशल मीडिया पर आ गई हैं. शादी की पार्टी के स्वागत के लिए एक बैंड तैयार था और एक बड़े होर्डिंग पर लिखा था, “उदयपुर में आपका स्वागत है, परिणीति और राघव.”

Parineeti Raghav wedding Live: शादी से पहले सूफी नाइट का हुआ था आयोजन

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी से पहले का उत्सव इस सप्ताह की शुरुआत में नई दिल्ली में शुरू हुआ. राघव के आवास पर अरदास का आयोजन किया गया और उसके बाद सूफी नाइट का आयोजन किया गया. इसमे क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल थे.

Parineeti Raghav wedding Live: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा!

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में उम्मीद की जा रही है कि प्रियंका चोपड़ा शामिल होंगी. बता दें कि दोनों बहनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है. अक्सर दोनों एक-दूसरे के साथ तसवीरें और वीडियोज शेयर करते रहते है.

Also Read: Parineeti Raghav Wedding: राघव-परिणीति के वेडिंग फंक्शन्स की शुरुआत,महल में हो रही ये तैयारियां,डिटेल्स इनसाइड Parineeti Raghav wedding Live: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने मई में की थी सगाई

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने मई में नई दिल्ली में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिती में सगाई किया था. सगाई की तसवीरें सामने आई थी, जिसमें कपल साथ में काफी खूबसूरत लगे थे. सगाई समारोह में परी की बहन औऱ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजिल्स से भारत आई थी.

Also Read: Parineeti Chopra आप सांसद राघव चड्ढा को कर रही हैं डेट? जानिये पहली बार कब मिले थे दोनों

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें