लाइव अपडेट
प्रदीप सरकार के अंतिम संस्कार में शामि हुईं दीपिका पादुकोण
वायरल बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराये गये थे प्रदीप सरकार
प्रदीप सरकार की पत्नी पांचाली ने बताया कि निर्देशक को बुखार आने के बाद बांद्रा उपनगर में लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. पांचाली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ सरकार ने लीलावती अस्पताल में देर रात तीन बजकर 30 मिनट के आसपास अंतिम सांस ली.’’ पांचाली ने बताया कि उनके पति को 22 मार्च को वायरल बुखार हुआ था. कुछ दवाएं लेने के बाद बुखार कम हो गया, लेकिन पूरी तरह उतरा नहीं था इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही उनके शरीर के अहम अंगों की स्थिति बिगड़ने लगी. उन्हें आईसीयू में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और वह निमोनिया से ग्रस्त पाए गए. इस संक्रमण के कारण उनके फेफड़ों पर असर हुआ.’’
जल्द काम पर लौटेंगे अमिताभ बच्चन
80 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘ शरीर में परेशानी के बावजूद...ठीक होने की इच्छा होनी चाहिए और इसके लिए कोशिश करनी चाहिए..देखभाल और (परिवार तथा शुभचिंतकों) के प्रेम से ऐसा किया जा सकता है.. इसके (प्रेम के) लिए में आपका बार-बार शुक्रिया अदा करता हूं.’’उन्होंने लिखा कि समय बिताने का काम से बेहतर कोई तरीका नहीं है...
कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो जारी
बिपाशा बसु ने शेयर किया नया वीडियो
'भोला' का 'दिल है भोला' गाना हुआ आउट
अली गोनी, असीम रियाज एक साथ मक्का जाते हुए
पूजा भट्ट को हुआ कोरोना
Tweet
कंगना रनौत ने प्रदीप सरकार के साथ शेयर किया ये वीडियो
Tweet
तेजस्वी प्रकाश का ये अंदाज नहीं देखा होगा आपने
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली का दिलकश अंदाज
श्रद्धा आर्या का हॉट अंदाज
परिणीति-राधव हुए स्पॉट
शादी पर क्या बोले करण कुंद्रा
अभिनेता करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे के प्यार में पागल है. दोनों को अक्सर क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करते देखा जाता है. अब पैपराजी ने करण से पूछा कि 'उनकी शादी कब होगी? जिसपर एक्टर ने कहा, मेरे पापा से पूछ लो'. बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस 15 में एक सफल कार्यकाल के बाद जहां उन्हें तेजस्वी से भी प्यार हो गया.
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को हुआ कैंसर
कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी है. नवजोत कौर ने ट्वीट किया, ‘‘वह (नवजोत सिद्धू) ऐसे अपराध के लिए जेल में हैं, जो उन्होंने नहीं किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है. हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं.’’ नवजोत कौर ने कहा, ‘‘बार-बार आपको न्याय से वंचित किया जाता देख रही हूं और आपका इंतजार कर रही हूं. सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन यह बार-बार आपकी परीक्षा लेता है. कलयुग. माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर दूसरे चरण में है. इसका आज ऑपरेशन करा रही हूं. इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है.’’
परिणीता के निर्देशक प्रदीप सरकार का 68 साल की उम्र में निधन
फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे उनका निधन हो गया. सरकार ने परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला का निर्देशन किया था. वह डायलिसिस पर थे और उनके पोटेशियम का स्तर काफी गिर गया था. उनका एक अस्पताल में निधन हो गया. हालत बिगड़ने पर उन्हें तड़के तीन बजे अस्पताल ले जाया गया. आज शाम 4 बजे सांताक्रूज के एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है. सरकार के फिल्म उद्योग के सहयोगियों को उनके निधन का संदेश मिला है और फिल्म निर्माता के असामयिक निधन पर एक उदास सुबह जाग गई है.
हार्ट अटैक के बाद काम पर लौटी सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन वर्तमान में अपनी हिट वेब सीरीज, आर्या और फिल्म ताली के आगामी सीजन पर काम कर रही हैं, जिसमें वह एक ट्रांसवुमन के रूप में दिखाई देंगी. अभिनेता को गुरुवार देर रात एक डबिंग स्टूडियो में देखा गया, जब उन्होंने ताली के लिए डबिंग शुरू की. उन्होंने खुशी-खुशी स्टूडियो के बाहर पैपराजी को पोज भी दिए.
हिना खान की उमराह फोटो
शिल्पा शेट्टी की वर्कआउट मस्ती
शिव ठाकरे ने पैपराजी के लिए किया पोज
गुमराह का ट्रेलर लॉन्च
निया शर्मा का सुपर स्टाइलिश अंदाज
रश्मिका मंदाना की क्यूट स्माइल पर फैंस फिदा
सेलेब्स आज इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स में पहुंचे
अनुष्का-विराट की जोड़ी
स्वरा भास्कर की प्री-वेडिंग
अनन्या पांडे के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच शादी को लेकर आदित्य रॉय कपूर ने कही ये बात
आदित्य रॉय कपूर, जो वर्तमान में अपनी सीरीज, नाइट मैनेजर की सफलता का आनंद ले रहे हैं, को आज शहर में अपनी आगामी फिल्म गुमराहाह का ट्रेलर लॉन्च करते देखा गया. मीडिया से बात करते हुए आदित्य से उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया. आशिकी 2 के अभिनेता ने कहा, "मुझे लगता है कि हर कोई शादी कर रहा है लेकिन मुझे कोई FOMO नहीं मिल रहा है. इसलिए, मैं अपना समय लूंगा और जब समय सही होगा."
न्यूलीवेड दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल संग मैचिंग टैटू बनवाया
नवविवाहित दलजीत कौर और निखिल पटेल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे है. अब कपल ने पैरों पर एक जैसे टैटू बनवाए. उन्होंने एक क्लैपबोर्ड पर 'टेक 2' लिखा हुआ मिला. दलजीत और निखिल दोनों की पहले ही शादी हो चुकी है और वे शादी को दूसरा मौका दे रहे हैं.
खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा होंगे एमसी स्टेन
बिग बॉस 16 के बाद, हर कोई अगले बड़े रियलिटी शो, यानी खतरों के खिलाड़ी 13 का इंतजार कर रहा है. रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस स्टंट-आधारित शो में कई शीर्ष टीवी हस्तियां भाग लेती हैं. हाल ही में, टीवी सितारों के बहुत सारे नाम खतरों के खिलाड़ी 13 के संभावित प्रतियोगियों के रूप में सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि बिग बॉस 16 की स्टार प्रियंका चाहर चौधरी को रोहित शेट्टी के शो के लिए चुना गया है. अब इस शो में एक और नाम जुड़ गया है. हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन की.