9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Snake Day 2022: आज है विश्व सर्प दिवस, जानें कैसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत

World Snake Day 2022: दुनिया भर में लोगों को सांपों और उनके बारे में भ्रातिंया दूर कर उनके प्रति जागरुकता जगाने के लिए विश्व सर्प दिवस आज यानी 16 जुलाई को मनाया जाता है. टेक्सास में सन् 1967 में सांपो को लेकर एक फर्म शुरू हुई जो 1970 तक काफी मशहूर हो गई.

World Snake Day 2022: 16 जुलाई को विश्व सर्प दिवस मनाया जा रहा है. आज दुनिया भर में लोग सांप के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए तरह-तरह के आयोजन करते हैं. लोगों को सांप के बारे में जागरूक करते हैं.

World Snake Day 2022: कैसे शुरू हुआ विश्व सर्प दिवस

टेक्सास में सन् 1967 में सांपो को लेकर एक फर्म शुरू हुई जो 1970 तक काफी मशहूर हो गई. इस फर्म ने लोगों को सांपो के बारे में जागरूक करना शुरू कर दिया. इसे फर्म ने 16 जुलाई को विशेष आयोजन किए जिसके बाद कई एनजीओ ने इस दिन सांपो के बारे में जागरूकता फैलाना शुरू कर दिया और फिर आम लोगों में प्रचलित हो गया.

World Snake Day 2022: भारत में पूज्यनीय हैं सांप

सांप जिन्हें सर्प या नाग भी कहा जाता है, भारत में देव तुल्य माना जाता है. उनकी पूजा तक की जाती है. लेकिन सांप के बारे में भारत सहित दुनिया में बहुत गलतफहमियां हैं. ये बहुत अहम जीव होते हैं और पर्यावरण के लिए बहुत अधिक अहमियत रखते है. लेकिन लोगों को इसको लेकर डर ज्यादा है और इसी जीव को लेकर बहुत सारी दंत कथाएं भी बनी हैं.

World Snake Day 2022: नाग पंचमी के दिन लोग पूजा करते हैं

बता दें कि सांप उन प्राणियों में से एक है जिसके बारे में सबसे ज्यादा गलतफहमियां हैं. हालांकि, भारत में सांप के एक प्रजाती जिसे ‘नाग’ कहा जाता है. उसे देव तुल्य माना जाता है और नाग पंचमी के दिन उनकी पूजा की जाती है. लेकिन फिर भी भारत में सांपों को लेकर कई भ्रांतियां हैं. मालूम हो कि सांप पर्यावरण के लिए बहुत ही अहम जीव होते है. लेकिन लोग इससे इतने डरे होते हैं कि जहां भी देखते हैं हमला कर मार देते हैं.

World Snake Day 2022: केवल 50 ही ऐसी प्रजातियां हैं जो जहरीली है

मालूम हो कि भारत में सांपों की लगभग 270 प्रजातियां पायी जाती हैं. जिनमें से लगभग 50 ही ऐसी प्रजातियां हैं जो जहरीली है. इनमें से सिर्फ 15 ऐसी प्रजातियां हैं जिनके काटने से इंसान की जान जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें