26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: 1 रुपये के सिक्कों से कवर कर दी पूरी कार, देखें Coin wali Car का वीडियो

Coin wali car: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई तरह के वीडियो होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया जिसमें एक कार की बॉडी को 1 रुपये के सिक्कों से ढका दिखाया गया है.

Viral Video: सोशल मीडिया दुनिया भर के लोगों के मनोरंजन का एक प्रमुख स्रोत बन गया है. विचित्र, एंटरटेनिंग वीडियो से लेकर अद्भुत कौशल दिखाने वाले लोगों तक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई तरह के वीडियो होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया जिसमें एक कार की बॉडी को 1 रुपये के सिक्कों से ढका दिखाया गया है.

कार के सामने के दृश्य से शुरू होता है वीडियो

वीडियो कार के सामने के दृश्य से शुरू होता है और फिर कैमरा चलाने वाला आदमी इसे कार के चारों ओर ले जाता है ताकि हमें पीछे और साइड का दृश्य मिल सके. उसके बाद कैमरा जूम इन करता है और वीडियो वहीं समाप्त हो जाता है.

कॉइन वाली कार

कैप्शन में लिखा है, “कॉइन वाली कार” (सिक्के की एक कार), वीडियो में दिखाया गया है कि कार को सिक्कों से कितनी अच्छी तरह ढका गया है. कार का विंडशील्ड, हेडलाइट्स और टेललाइट्स, कंपनी लोगो के साथ नंबर प्लेट्स, फ्रंट बम्पर और ग्रिल आदि को सिक्के से कवर किया गया है.

Coin wali Car का वीडियो यहां देखें
https://www.instagram.com/reel/Cq0JDS-BgXn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ed1b5533-57c1-4997-a32b-93fd254919ac
Coin wali Car: 4 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है वीडियो

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किये जाने से लेकर अबतक 4 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे 26 लाख से अधिक लाइक्स भी मिले हैं और लोग कलाकार की प्रतिभा के दीवाने हो रहे हैं. टिप्पणी में कलाकार के लिए सराहना भरी पड़ी है. एक यूजर ने लिखा- “इससे कुछ बिल्ड क्वालिटी में सुधार होगा. महान.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें