Trendy and Popular Boy Names: घर में जब नन्हा मेहमान आने वाला होता है तो हर कोई उसके नाम काे लेकर काफी परेशान होता है.ऐसे में हम आपकी इस परेशानी को खत्म करने के लिये कुछ ऐसे नामों की लिस्ट लेकर आये हैं जो सिर्फ आज के दौर में ही ट्रेंडी और स्टाइलिस्ट ना हो बल्कि आने वाले 50 वर्षों में भी वो नाम उतना ही खास और यादगार लगे. अगर आप अपने बेटे के लिए ऐसा नाम तलाश रहे हैं जो समय के साथ कभी पुराना न लगे यह लिस्ट आपके लिए ही है.
स्टाइलिस्ट और यूनिक बेबी नेम्स
- आरव – शांत और सुकून देने वाला
- विवान – नया जीवन
- रेयांश – भगवान की किरण
- शौर्य – हिम्मत और बहादुरी
- अद्वैत – एक जैसा कोई नहीं
- ईशान – भगवान शिव का नाम
- अयान – भगवान का उपहार
- विहान – सुबह का पहला उजाला
- अर्जुन – बहादुर योद्धा
- कबीर – महान और शक्तिशाली
- नील – नीला रंग
- युग – समय का एक हिस्सा
- कियान – भगवान का आशीर्वाद
- आर्यन – श्रेष्ठ और सम्मानित
- देवांश – भगवान का हिस्सा
- तनिष – महत्वाकांक्षी
- हृदान – दिल से अच्छा इंसान
- लक्ष – लक्ष्य या मकसद
- रिवान – चमकता हुआ सितारा
- अव्यान – बिना किसी कमी के
Also Read : Trending & Unique Baby Names: भूल जाइए पुराने नाम,आजमाइए ये ट्रेंडिंग और यूनिक बेबी नेम्स
Also Read : Trendy Baby Names For 2025: ट्रेंड के साथ चलें,बच्चों के लिए चुनें स्टाइलिश और यूनिक नाम
Also Read : Baby Names: अपने बच्चे का नाम रखें बेहद खास,जानें यूनिक और ट्रेंडी नामों का मतलब
Also Read : Baby Names: मार्च में जन्मे लड़कों के लिए लकी हैं ‘म’ से शुरू होने वाले ये प्यारे नाम
Also Read : Baby Boy Names Inspired By Lord Shiva : महाशिवरात्रि पर बच्चे का भगवान शिव के अद्भुत नामों से करें नामकरण