24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें

साप्ताहिक राशिफल 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें 13

मेष राशि: रुका हुआ धन प्राप्त होगा. मनोकामनाएं पूरी होंगी. मान-सम्मान-यश, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस सप्ताह आपसी संबंधों में मधुरता बढेगी. फैमिली लाइफ में कुछ समस्या का सामना करना पड़ेगा. बुजुर्गों, रिश्तेदारों तथा माता पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें 14

वृषभ राशि: बिजनेस में जोखिम भरे कार्य से दूर रहें. बिजनेस में नयी डील्स आपकी लापरवाही की वजह से हाथ से निकल सकती है. जिससे आपको नुकसान हो सकता है. आप अपने इगो को त्याग कर संबंधों में सुधार ला सकते हैं. इस समय आप अपने परिजनों के साथ मधुर संबंध बनाएंगे.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें 15

मिथुन राशि: पारिवारिक व घरेलू वातावरण सुखद रहेगा. कैरियर और सर्विस को लेकर नए लक्ष्य तय करेंगे व उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रयासरत भी रहेंगे.धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने के लिए इस सप्ताह समय अच्छा नहीं है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें 16

कर्क राशि: कैरियर में नई जॉब का प्रस्ताव व सुनहरा अवसर मिलने की संभावना. आकस्मिक धन लाभ होने की प्रबल संभावना. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आप अपने लव पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे. खुशी के समाचारों की प्राप्ति होगी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें 17

सिंह राशि: कैरियर में नयी कार्य की योजना बनने में विलंब होगा. सभा, सोसाइटी में रिस्पेक्ट मिलेगा. आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी. परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे. घर-परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें 18

कन्या राशि: रोजगार-व्यापार के क्षेत्र में लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में अग्रसर होंगे. कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी. आय के नये स्रोत प्राप्त होंगे. पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. कोई पुराना प्रेम-प्रसंग सामने आयेगा. रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा मिलेगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें 19

तुला राशि: फाइनेंशियल लाभ के प्रयासों में सफलता मिलेगी. तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं के लिए यह सप्ताह उपलब्धिदायक रहेगा. ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में है.रोमांस के लिए समय अनुकूल है. पारिवारिक स्तर पर कुछ समस्याओं का सामना होगा. आपके अपने लोग ही आपसे विश्वासघात करेंगे.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें 20

वृश्चिक राशि: कैरियर में आप इस वीक जबर्दस्त उपलब्धियां हासिल करेंगे.आपमें उमंग, उत्साह, जीवन्तता, स्फूर्ति का संचार होगा. पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. लव लाइफ में सक्सेस मिलेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. पारिवारिक वातावरण सौहार्द्रपूर्ण बना रहेगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें 21

धनु राशि: इस सप्ताह आपको कैरियर के क्षेत्र में कोइ सुखद समाचार मिलेगा. रोमांस के लिए समय बेहतरीन है. आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होंगी. भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृद्धि होगी. आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें 22

मकर राशि: प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे. इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में विशेष लाभ मिलेगा. आप अपने पर्सनल लाइफ में प्रेमी के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बिताएंगे. फैमिली लाइफ में सुधार होगा.घर में किसी नये सदस्य का आगमन होगा. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें 23

कुंभ राशि: कैरियर के क्षेत्र में कुछ बदलाव होने वाला है.कर्मक्षेत्र में बॉस आपके काम से प्रसन्न होंगे. आप अपने वाणी व क्रोध पर काबू रखें. प्रेमसंबंधों में सफलता मिलेगी. आपसी सम्पर्क में गलतफहमियां दूर होंगी. परिजनों के साथ कलह, वाद-विवाद, लडाइ-झगड़े में आप उलझ सकते हैं.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 अप्रैल-23 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल, weekly horoscope यहां पढ़ें 24

मीन राशि: इस सप्ताह कर्मक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर टेंसन हो सकता है. पिछले सप्ताह से चली आ रही पारिवारिक समस्या का समाधान मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें